- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Kanpur Kanpur : पापा की मौत का कारण पूछा तो डॉक्टरों ने बेरहमी...

Kanpur : पापा की मौत का कारण पूछा तो डॉक्टरों ने बेरहमी से पीटा, शिकायत पर पुलिस पीड़ित को ही थाने ले आई!

Kanpur News : कानपुर के कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल में एक युवक को डॉक्टरों ने जमकर पीटा। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने पूछ लिया कि मेरे पापा कैसे खत्म हो गए। इस बात पर डॉक्टर भड़क गए और युवक को घेरकर पीटना शुरू कर दिया। भाई की पिटाई देख कर बहनों ने वीडियो बनाने की कोशिश की, तो डॉक्टरों ने उनका मोबाइल छीन लिया और फिर उन्हें भी पीटा।

- विज्ञापन -

अभद्र शब्दों का इस्तेमाल भी किया। इसके साथ ही एक युवक को भी पीटा। आरोप है कि डॉक्टर युवक (Kanpur Pitai) को खींचकर बाहर ले गए। जहां पर CCTV नहीं लगा था। इसके बाद युवक ने पुलिस को बुलाया। मगर पुलिस उन्हें ही पकड़कर थाने ले आई।

डॉक्टर बार-बार डांटकर भगा देते थे

फतेहपुर के हरिहरगंज निवासी आदित्य कुमार ने बताया, “पिता चंद्रपाल निषाद को 3 दिन पहले सीने में दर्द होने की शिकायत पर प्राइवेट नर्सिंग होम में दिखाया था, जहां से उन्हें कानपुर के कार्डियोलॉजी के लिए रेफर कर दिया गया था। यहां पर कई बार पिता की पल्स अचानक से बंद हो जा रही थी। डॉक्टर से कई बार गुहार लगाई। लेकिन, वह सुनने को तैयार नहीं थे। हर बात में वह बोलते थे कि ‘वहां जाकर बैठो, डॉक्टर तुम हो या मैं’ और डांट कर भगा देते थे। ”

पिता की मौत का कारण पूछा तो जमकर पीटा

आदित्य ने बताया कि शुक्रवार जब पिता की मौत हो गई। तब उनसे मौत का कारण पूछा। इस पर डॉक्टर ने कहा कि चुपचाप यहां से ले जाओ। कई बार जब कारण पूछा, तो डॉक्टर भड़क गए। बहनों ने भी जब विरोध किया, तो डॉक्टरों ने गाली-गलौज की। इसके बाद जहां पर CCTV लगे थे, वहां मुझे घसीटकर ले गए और पीटना शुरू कर दिया ।

पुलिस हम लोगों को ही थाने लेकर आई

Kanpur: When asked the reason for father's death, the doctors beat him brutally, on complaint the police brought the victim to the police station!

भाई के साथ मारपीट देख बहन संध्या, रानी और अंजू ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाना चाहा, तो डॉक्टरों ने उन सभी का मोबाइल छीन लिया। आरोप है कि डॉक्टरों ने घर की लड़कियों को भी पीटा। आदित्य का कहना है कि डॉक्टर ने सभी के मोबाइल छीन कर अपने पास रख लिए हैं। इसके बाद किसी तरह से डॉक्टर के चंगुल से छूटकर 112 में सूचना दी। इसके बाद जब पुलिस (Kanpur Police) मौके पर पहुंची, तो वह हम ही लोगों को थाने ले आई।

तहरीर मिलने पर जांच होगी

जब अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमार वर्मा से बात करनी चाही, तो पहले उन्होंने मना कर दिया। बाद में उन्होंने डॉक्टरों का एक पैनल बना कर पूरे मामले की जांच कराने की बात कही। वहीं स्वरूप नगर इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने कहा की अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, अगर तहरीर मिलती है तो उचित कार्यवाही की जाएगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version