- विज्ञापन -
Home Big News पति के खून से नहाने की जिद पर अड़ी युवती, वायरल ऑडियो...

पति के खून से नहाने की जिद पर अड़ी युवती, वायरल ऑडियो ने मचाई सनसनी, लगाई जान बचाने की गुहार

7
Kanpur

Kanpur viral audio: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कल्याणपुर इलाके में एक महिला ने अपने पिता से अपने ही पति की हत्या की मांग की है। इस पूरे मामले का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला के पिता अपने दामाद की हत्या के लिए कट्टा मंगवाते हुए सुने जा सकते हैं। ऑडियो में कई आपत्तिजनक बातें भी कही गई हैं, जिससे हड़कंप मच गया है। वहीं, पीड़ित युवक ने कल्याणपुर थाने में तहरीर देकर अपनी जान को खतरे में बताया है और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। Kanpur पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शादी के बाद से ही खराब था रिश्ता

- विज्ञापन -

पीड़ित युवक की शादी सात साल पहले नरवल की रहने वाली एक युवती से हुई थी। दोनों का एक पांच साल का बेटा भी है। युवक ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही पत्नी का व्यवहार ठीक नहीं था। आए दिन झगड़े होते थे और ससुराल पक्ष उसे लगातार धमकाता और मारपीट करता था। करीब चार महीने पहले पत्नी अपने मायके चली गई और बेटे को भी साथ ले गई। तभी से तनाव और बढ़ गया।

ऑडियो में ससुर कर रहा हथियार की मांग

पीड़ित को हाल ही में एक ऑडियो मिला, जिसमें उसका ससुर एक व्यक्ति से 315 बोर का कट्टा मंगवा रहा है। ऑडियो में वह कह रहा है कि उसकी बेटी चाहती है कि वह अपने पति को गोली मारकर उसकी हत्या कर दे, क्योंकि वह उसके खून से नहाना चाहती है। ससुर ने यह भी कहा कि अगर दामाद मिल जाए तो वह उसकी टांग पर टांग रखकर चीर देंगे। यह ऑडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस कर रही ऑडियो की जांच

पीड़ित युवक अनुराग दीक्षित उर्फ राहुल ने कल्याणपुर थाने में तहरीर देकर ससुराल पक्ष से जान का खतरा बताया है। मामले में Kanpur एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने कहा कि पुलिस को शिकायत मिली है और ऑडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है।

- विज्ञापन -