Kanpur Ground Breaking Ceremony 4.0 : सरकार द्वारा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कानपुर में आज करीब 20 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा प्रधानमंत्री (PM Modi) कर सकते हैं। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे।
इस दौरान कानपुर (Kanpur News) में 25 उद्यमियों, निर्यातक और स्टार्टअप शुरू करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। सेरेमनी के जरिए 243 प्रोजेक्ट धरातल पर आएंगे। इसके जरिए शहर में 20500 करोड़ रुपए निवेश को संभावना है। इससे दो लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा।
47 हजार करोड़ के एमओयू साइन हुए थे
यूपी ग्लोबल इन्वेसटर्स समिट में शहर के उद्यमियों ने 623 निवेश प्रस्ताव के जरिए 47 हजार करोड़ से ज्यादा के अलग-अलग विभागों के एमओयू किए थे। इसमें 5,83, 195 रोजगार सूजन का खाका रखा गया है। अच ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए 243 प्रस्ताव की सूची फाइनल कर ली गई हैं।
120 से ज्यादा निवेशकों ने उत्पादन शुरू किया
उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 120 से ज्यादा निवेश प्रस्तावों में उत्पादन शुरू हो चुका है या अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। अन्य निवेश प्रस्तावों को भूमि उपलब्ध करा दी गई है। रमईपुर मेगा लेदर क्लस्टर में सभी नमोनों को रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी हो गई है। जल्द ही यहां पर काम शुरू हो जाएगा।
बड़े निवेशक लखनऊ बुलाए गए
यहां पर 13 हजार करोड़ का कारोबार हो सकेगा। 175 टेनरियां यहां पर खुलेंगी। इससे निर्यात भी बढ़ेगा। 10 करोड़ से ज्यादा का निवेश करने वाले 120 से ज्यादा निवेशक लखनऊ में बुलाए गए हैं, जबकि 10 करोड़ से कम का निवेश करने वाले निवेशकों को शहर में होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।
चमड़ा उद्योगों की सबसे ज्यादा इकाई
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि खाद्य और नमकीन की नौ इकाई, ई-रिक्शा की एक, आटोमोबाइल की, पॉलीमर और पॉलीट्यूब की दो इकाई, पैकेजिंग उत्पादों की नौ, मिनरल की एक इकाई के साथ ही ग्रुप हाउसिंग और मेडिकल उद्योग में कई हजार करोड़ के प्रस्ताव धरातल पर आएंगे।
जो नई इकाइयां लग रही हैं, इन प्रोजेक्टों में सबसे ज्यादा चमड़ा और चमड़ा उत्पादों की इकाइयां हैं। इसके अलावा बकरी पालन, लॉजिस्टिक्स, अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज, रियल इस्टेट, वेयर हाउसिंग, लकड़ी से जुड़ा उद्योग, हँडलूम, टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग वाली इकाई शामिल हैं।
लखनऊ में 19 फरवरी को इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन 1:30 बजे से होगा। संबोधन सुनने के लिए प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों सहित कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों की 52 विधानसभाओं में तैयारियां की गई हैं। यह जानकारी भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड प्रकाश पाल ने दी है।
जल्द धरातल पर उतरेंगे 117 नये उद्यम
लखनऊ में सोमवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए जिले के 4600 करोड़ रुपये के 117 उद्यम धरातल पर उतरने को तैयार है। दस करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने वाले उद्यमियों को बुलाए गए हैं। इसको लेकर उद्यमियों में उत्साह है। जिले में हुए कुल 214 (एमओयू) हुए थे। इनमें से आधे से अधिक 117 एमओयू जीसीबी के लिए तैयार है।
विभिन्न विभागों से अनापत्ति की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। अब नये उद्यमों का भूमि पूजन होगा, जिसके बाद निवेशक उद्यम प्रस्ताव पर काम शुरू कर सकेंगे। इसके लिए जिला उद्योग केंद्र व प्रशासन ने तैयारी की है।
माना जा रहा है कि नये उद्यमों से करीब 10 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। इधर जिले में सोमवार को जिला मुख्यालय के साथ भोगनीपुर, रसूलाबाद व तहसील सिकंदरा मुख्यालय पर भी जीबीसी का कार्यक्रम होगा।