spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur News: कानपुर से दिल्ली तक का सफर, सावधानी हटी, जुर्माना कटा!

Kanpur News:  रेलवे के नियमों से अनजान होना कभी-कभी भारी पड़ जाता है। ऐसा ही वाकया कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हुआ जहां एक पिता को अपने बेटे को ट्रेन में बिठाना इतना महंगा पड़ गया कि न सिर्फ बिना टिकट सफर करना पड़ा बल्कि भारी जुर्माना भी भरना पड़ा। वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वचलित दरवाजों ने न केवल उन्हें ट्रेन में बंद कर दिया बल्कि उनकी जेब पर भी 2870 रुपये का असर डाल दिया।

जानें पूरा मामला

कानपुर शहर के ही रहने वाले रामविलास यादव के बेटे को किसी काम से दिल्ली जाना था। इसके चलते वह अपने बेटे को ट्रेन में बिठाने के लिए सेंट्रल स्टेशन पहुंचे थे। दोनों ही लोग सेंट्रल स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच ट्रेन नंबर 22415 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पहुंची। ट्रेन के प्लेटफार्म पर रुकते ही दोनों सी-6 चेयर पर चढ़ गए। जब पिता बेटे के समान को सीट के पास रख रहे थे तभी अनाउंसमेंट हुआ की ट्रेन के दरवाजे बंद होने वाले हैं।

यह भी पड़े: Kanpur News: निष्पक्ष मतदान कराने को कल से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, आज शाम से थमेगा प्रचार 

ट्रेन चलते ही चेकिंग स्टाफ ने पकड़ कर काट दिया जुर्माना

अनाउंसमेंट सुनने के बाद जब तक रामविलास नीचे उतरते तब तक वंदे भारत ट्रेन के दरवाजे बंद हो गए और रामविलास अपने बेटे के साथ ट्रेन के अंदर ही रह गए। ट्रेन चलने लगी इस बीच रामविलास ने चालक के केबिन के पास पहुंचकर अपनी समस्या बताई पर चालक ने ट्रेन नहीं रोकी और इसी दौरान चेकिंग स्टाफ ने उन्हें पकड़ लिया और टिकट न होने के चलते उनका चालान काट दिया। न चाहते हुए भी उन्हें दिल्ली तक का सफर करना पड़ा।

क्यों कि ट्रेन कानपुर से सीधे दिल्ली ही रुकती थी। इसके साथ-साथ उसे 2870 का जुर्माना भी भरना पड़ा। बता दें कि ट्रेन के टिकट की कीमत 1830 थी। वहीं, पेनाल्टी के रूप में यात्री को 1039 रुपए अतिरिक्त देने पड़े. कुल 2870 का जुर्माना देना पड़ा।

यह भी पड़े: Ghaziabad News:रिश्तों का भयानक अंत…. भाभी और 3 महीने की बच्ची को बेहरामी से उतारा मौत के घाट, फरार आरोपी की जांच जारी 

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगाए गए स्वचलित दरवाजे

इसके बाद रेलवे ने एक बार फिर एडवाइजरी जारी की और बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वंदे भारत ट्रेन में स्वचलित दरवाजे लगाए गए हैं दरवाजे ट्रेन चलने से पहले ही बंद हो जाते हैं और अगला स्टॉप आने पर ही खुलते हैं। इससे ट्रेन में वही लोग रहते हैं, जिन्हें यात्रा करनी होती है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के अधीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन के जो दरवाजे हैं वह सेंसर पर आधारित है ट्रेन को अचानक रोकने के लिए पुलिंग की सुविधा नहीं है। ट्रेन के दरवाजों में लगे सेंसर का कंट्रोल सिर्फ चालक के पास होता है। इसके अलावा ट्रेन में स्टाफ के हिसाब से भी दरवाजों की कमान होती है। सभी यात्रियों को इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts