आसपास के लोगों ने बताया कि राहुल धनीराम गौतम, भाई मनीराम गौतम व बहन मंजू गौतम के साथ रहता था। हत्या की सूचना पर कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची। इलाकाई लोगों ने बताया कि तीनों आरोपी जखई बाबा मंदिर के पास अवैध रूप से झोपड़ पट्टी बना कर रहते थे।
Noida News: फर्जी एक्सचेंज सेटअप के जरिए 7.66 करोड़ की ठगी, 15 खातों को किया गया फ्रीज, क्या…
अक्सर शराब पीकर होता था विवाद
सब एक साथ अक्सर शराब पीकर झगड़ा करते थे, रोजाना की तरह 26 नवंबर को भी राहुल का धनीराम, मनीराम व मंजू से विवाद हो रहा था, जिसके बाद तीनों ने उसकी ईंट से कूच कर हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की।
आरोपियों को 5-5 हजार जुर्माने की सजा
दरअसल, यह पूरा मामला एडीजे-1 राजेश चौधरी की कोर्ट में विचाराधीन था। एडीजीसी प्रदीप कुमार साहू ने बताया कि अभियोजन की ओर से 8 गवाह कोर्ट में पेश किए गए थे, जिसमें अनिल सिंह व नरेंद्र सिंह घटना के प्रत्यक्षदर्शी गवाह थे। कोर्ट ने आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्र कैद व 5-5 हजार जुर्माने की सजा सुनाई।
खादी ग्रामोद्योग के वरिष्ठ प्रबंधक के पास मिले आय से अधिक 22 लाख, विजिलेंस ने दर्ज कराया मुकदमा