Kanpur News : कानपुर शहर में 12,763 कॉमर्शियल वाहनों पर 37 करोड़ रुपये टैक्स बकाया हो गया है। टैक्स के साथ जुर्माना राशि भी बढ़ती जा रही है, लेकिन भुगतान करने के लिए ये लोग आगे नहीं आ रहे हैं। इससे परिवहन विभाग को राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है। बकायेदार व्हीकल ओनर को टैक्स भुगतान में सहूलियत देने के लिए आरटीओ ने वन टाइम सटेलमेंट (ओटीएस) लागू की है। बकायेदारों को यह सहूलियत पांच फरवरी 2025 तक मिलेगी। इसके तहत व्हीकल ओनर्स को मूल टैक्स का भुगतान करना होगा ओर जुर्माना राशि पर छूट मिलेगी।
बकाया टैक्स वसूली को लागू किया ओटीएस
सर्वाेदय नगर स्थित आरटीओ में रजिस्टर्ड टेंपो, लोडर, कैब, ट्रक और आटो सहित अन्य कॉमर्शियल व्हीकल को तय समय सीमा के अंदर टैक्स का भुगतान करना होता है। बस को हर महीने, कैब, ट्रक, आटो-टेंपो को हर चार महीने में टैक्स जमा करना होता है। आरटीओ में अधिकांश व्हीकल ओनर्स ने 15 साल से अधिक समय बीतने पर भी टैक्स भुगतान नहीं किया है। शासन से मंजूरी मिलते ही अब परिवहन विभाग ने बकाया टैक्स वसूली के लिए ओटीएस को लागू किया है।
यह भी पढ़ें : नए साल पर कानपुर साउथ को मिली सौगात,नौबस्ता में खुलेगा 100 बेड का अत्याधुनिक सरकारी
686 बड़े बकाएदारों को जारी की गई आरसी
आरटीओ ऑफिसर ने बताया कि हाल ही में 12 सौ से ज्यादा कॉमर्शियल वाहनों के ओनर्स को नोटिस जारी किया गया। जिसमें 686 बड़े बकाएदारों को आरसी भी जारी हुई, कार्यवाही की प्रक्रिया चल रही है। अगर ये बकाएदार ओटीएस स्कीम में शामिल होना चाहते हैं तो जुर्माने में छूट दी जाएगी। योजना में कोर्ट में लंबित मुकदमा वाले व्हीकल ओनर्स भी शामिल हो सकेंगे। हालांकि, उन्हें पहले मुकदमा वापस लेना होगा। इसके बाद स्कीम का लाभ मिलेगा।