Kanpur News : किडनी से जुड़ी बीमारियों का सामना करने वाले मरीजों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अब किडनी मरीजों को डायलिसिस के भारी खर्च से छुटकारा मिलेगा, क्योंकि छावनी बोर्ड के अस्पताल में नए साल से फ्री डायलिसिस की सुविधा शुरू की जा रही है। इस सुविधा का लाभ छावनी वासियों के साथ-साथ शहरभर के लोगों को भी मिलेगा।
किडनी संबंधित बीमारियों के इलाज में डायलिसिस का खर्च काफी भारी पड़ता है। सरकारी अस्पतालों में सुविधा का अभाव और निजी अस्पतालों में डायलिसिस का महंगा खर्च मरीजों के लिए एक बड़ी समस्या है। ऐसे में छावनी बोर्ड ने मरीजों के लिए राहत की नई राह खोली है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और पहले ही दिन 11 रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो चुके हैं। डायलिसिस की शुरुआत 3 जनवरी 2025 से की जाएगी और इस दौरान दवाएं भी मुफ्त दी जाएंगी।
द हंस फाउंडेशन का योगदान
छावनी बोर्ड ने द हंस फाउंडेशन के साथ मिलकर इस सुविधा को शुरू किया है। फाउंडेशन ने छावनी बोर्ड के कैंट अस्पताल में दो करोड़ रुपये की लागत से डायलिसिस मशीनें स्थापित की हैं।
छह बेड की डायलिसिस यूनिट शुरू
छावनी बोर्ड के पीआरओ अमित यादव ने बताया कि छह बेड की डायलिसिस यूनिट शुरू हो गई है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी की गई है। अस्पताल में आने वाले मरीजों का मैन्युअल रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा। मरीजों की डायलिसिस सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक की जाएगी। एक दिन में 12 मरीजों की डायलिसिस की व्यवस्था है, लेकिन अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है, तो बेड की संख्या को बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : 6000 औद्योगिक प्लॉट का ऐलान, युवाओं को मिलेगा रोजगार का बड़ा मौका
अमित यादव ने बताया कि फाउंडेशन ने डाक्टर और टेक्नीशियनों की व्यवस्था भी की है और इलाज के लिए दवाएं भी मुफ्त दी जाएंगी। हर दिन 30 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। यदि मरीजों का लोड बढ़ता है, तो आने वाले समय में और बेड लगाए जाएंगे।
मुख्य अधिशासी अधिकारी की घोषणा
छावनी बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी स्टीफन पीडी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य शहर के हर जरूरतमंद व्यक्ति को उत्तम इलाज मुहैया कराना है। तीन जनवरी से इस सुविधा की शुरुआत की जाएगी और यह किडनी मरीजों के लिए एक बड़ा सहारा साबित होगा।