spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

पुरानी रंजिश में दबंगों ने व्यापारी पर किया हमला, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफतार, तमंचा और चापड़ बरामद

Kanpur : कानपुर रायपुरवा थाना क्षेत्र के अफीमकोठी चौराहे के पास देर रात उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब बीच सड़क कुछ दबंगों ने एक व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया। दबंगों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने पहले व्यापारी के ऊपर फायर झोंका, जब वह किसी प्रकार से बच गया तो उसको बाइक से गिरा कर पकड़ लिया। दबंगों ने जान से मारने के इरादे से उसके ऊपर चापड़ से ताबड़तोड़ वार किए और वहां से भाग निकले।

घायल की सूचना पर रायपुरवा थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। इसके बाद घायल को मेडिकल के लिए भेज दिया और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने सर्विलांष की मदद से आरोपियों को गिरफतार कर लिया और उनके पास से हमले में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए।

बीमार बेटे को डाक्टर के यहां दिखाकर लौट रहा था व्यापारी

शक्कर मिल खलवा निवासी मनीष वर्मा ने बताया कि वह स्वरूप नगर में अपने रेस्टोरेंट का निर्माण करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार देर शाम पत्नी ने फोन किया कि 5 साल के छोटे बेटे चिराग की तबियत खराब है। इसके बाद वह बाइक से छोटे बेटे चिराग और बड़े बेटे अहम के साथ उसे संगीत टाकीज के पास डॉक्टर को दिखाकर घर लौट रहे थे। आरोप है कि लाल फाटक के पास टमटम यादव, मोटू यादव, प्रकाश यादव और उसके तीन-चार अज्ञात लोगों ने घेरकर रोक लिया। पहले तो सीधे गोली मारी, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। इसके बाद आरोपियों ने गले में हाथ डालकर बाइक से गिरा दिया इसके बाद चापड़ से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

बच्चों के साथ होटल में छिपकर बचाई जान

हमले में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। मनीष ने वहां से किसी तरह बच्चों के साथ पास के होटल में भागकर अपनी जान बचाई। चीख-पुकार सुन आसपास के राहगी रुके तो आरोपी वहां से भाग निकले। सूचना पर रायपुरवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। उसके परिवार के लोगों को मामले की जानकारी दी। रायपुरवा थाना प्रभारी संतोष कुमार गौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।

सर्विलांश की मदद से आरोपियों की हुई गिरफतारी

रायपुरवा थाना प्रभारी ने बताया कि टमटम यादव, मोटू यादव और प्रकाश यादव को पुलिस ने सर्विलांश की मदद से अनवरगंज स्टेशन के पास से गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा और चापड़ को भी बरामद कर लिया गया है। जानकारी पर पता चला है कि आरोपियों की घायल मनीष वर्मा की पुरानी रंजिश है। मनीष ने पूर्व में भी इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थे। इसी की रंजिश में आरोपियों ने जानलेवा हमला किया था।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts