- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Kanpur फर्रुखाबाद में फिर ट्रेन उड़ाने की साजिश, रेलवे पटरी पर झोले में...

फर्रुखाबाद में फिर ट्रेन उड़ाने की साजिश, रेलवे पटरी पर झोले में सिलेंडर

Kanpur News

Kanpur News : फर्रुखाबाद रेल लाइन पर शिवराजपुर में देर रात रेलवे पटरी पर सिलेंडर रखकर फिर से ट्रेन उड़ाने की साजिश रची गई। सूचना पर जीआरपी और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अफसरों ने मौके पर जांच पड़ताल कर सिलेंडर को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि मौके से पांच किलो का खाली सिलेंडर बरामद किया गया है। आपको बता दें कि इसके पहले आठ सितंबर को भी शिवराजपुर के मुंडेरी क्रॉसिंग पर सिलेंडर और एक पेट्रोल बम रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश की गई थी। इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। रेलवे कर्मी की तहरीर पर जीआरपी थाना फर्रुखाबाद में रिपोर्ट दर्ज की गई है। कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है।

ट्रैक पर गश्त के दौरान मिला झोले में सिलेंडर

- विज्ञापन -

मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे जीआरपी की टीम रेलवे ट्रैक चेक कर रही थी। तभी शिवराजपुर रेलवे स्टेशन के करीब पचास मीटर दूर बीच की लाइन पर एक बड़ा झोला पड़ा था। टीम ने पास जाकर देखा तो झोले में एक सिलेंडर था। सिलेंडर की सूचना से जीआरपी और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद जीआरपी अफसर अभिषेक वर्मा और एसीपी बिल्हौर सुमित रामटेके और आरपीएफ कन्नौज इंस्पेक्टर ओपी मीणा ने जाकर जांच पड़ताल की। एसीपी का कहना है कि पांच किलो का पुराना खाली सिलेंडर झोले में मिला है। सभी टीमें जांच कर रही हैं।

खूफिया एजेंसी सक्रिय, सीसीटीवी खंगाले

शिवराजपुर रेलवे स्टेशन के आसपास के करीब पचास सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। सूत्रों की मानें तो उपद्रवियों ने 11 बजे फर्रुखाबाद से कानपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को पलटाने की साजिश रची थी। रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर पेट्रोलपंप है। अगर ट्रेन पलटती तो पेट्रोलपंप समेत अन्य प्रतिष्ठान भी चपेट में आ सकते थे। खूफिया एजेंसी पूरी तरह से सक्रिय हो होकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : विनोद कांबली को अस्पताल से मिली छुट्टी, नए साल पर खास अंदाज में किया स्वागत

जीआरपी और पुलिस मिलकर जांच कर रही

इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि छोटा खाली सिलेंडर पेट्रोलमैन को मिला था। इस मामले की जांच कराई जा रही है। किसी साजिश की आशंका के तहत मामले की रिपोर्ट जीआरपी में कराई गई है।
बिल्हौर एसीपी सुमित रामटेके ने बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है, जीआरपी के अलावा पुलिस भी जांच कर रही है, इस घटना को कालिंदी उड़ाने की साजिश से जोड़कर भी जांच की जा रही है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version