UP Weather : नवंबर माह में अभी ठीक से ठंड पड़नी षुरू भी नहीं हुई है कि कोहरे ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। जिससे कई सुपरफास्ट ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है। आसमान में छाए धुंध के कारण एकाएक दो दर्जन से अधिक ट्रेनें लेटलतीफी का शिकार हुईं। तेजस भी कोहरे को न भेद पाई और सवा घंटे देरी से चल रही है। इसके अलाव अन्य ट्रेनें 13 घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं। सेंट्रल स्टेशन से गुजरने वाली 30 से अधिक ट्रेनें लेटलतीफी का शिकार रहीं। इनमें तेजस, सुपरफास्ट, एक्सप्रेस और स्पेशनल ट्रेनें शामिल हैं। कम दूरी की ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों ने किसी तरह अपना सफर पूरा किया, लेकिन लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्री बेहाल रहे। ट्रेनें अपने निधार्रित समय से एक दिन बाद यात्रियों को गतव्य तक पहुंचा रही हैं।
पांच मीटर के बाद कुछ नहीं दिख रहा था
घंटों देरी से चल रहीं ट्रेनें जैसे ही सेंट्रल पहुंचीं भूख-प्यास से बेहाल यात्रियों ट्रेनों से उतरे और खानपान स्टालों की तरफ भागे। वहीं पानी की टोटियों पर भीड़ लग गई। यात्रियों ने बताया की रात में कोहरे का धुंध अधिक था, खिड़की से झांकने पर पांच मीटर के बाद कुछ नहीं दिख रहा था। 82205 तेजस एक्सप्रेस भी सवा घंटे देरी से चल रही है। इसके अलावा 05734 कटिहार अमृतसर स्पेशल 11.45 घंटे, 03317 दानापुर आनंद विहार स्पेशल 13 घंटे और 02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल 10 घंटे देरी से चल रही है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार लंबी दूरी की ट्रेनें ज्यादा प्रभावित हैं। जिसमें 03414 मालदा टाउन नई दिल्ली 8.30 घंटे, 09450 गोरखपुर अहमदाबाद स्पेशल 7 घंटे, 05069 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल 5.30 घंटे, 11124 बरौनी ग्वालियर स्पेशल 5.30 घंटे और 12470 जम्मू तवी कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 6.30 घंटे देरी से चल रही है।
इन ट्रेनों की भी बिगड़ी चाल
– 12987 सियालदह अजमेर स्पेशल 5.30 घंटे लेट
– 04046 दिल्ली जंक्शन सूबेदारगंज स्पेशल 4.30 घंटे लेट
– 05053 गोरखपुर मुंबई बांद्रा स्पेशल 4.30 घंटे लेट
– 18330 संबलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस 2.30 घंटे लेट
– 12511 गोरखपुर कोचुवेली राप्तीसागर एक्सप्रेस 4.30 घंटे लेट
– 12033 कानपुर सेंट्रल नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 3.30 घंटे लेट
– 0330 नई दिल्ली पटना स्पेशल 4.30 घंटे लेट
– 01208 समस्तीपुर नागपुर जंक्शन स्पेशल 8.30 घंटे लेट
– 12311 हावड़ा कालका नेताजी एक्सप्रेस 8.45 घंटे लेट
– 15026 आनंद विहार मऊ स्पेशल 3.30 घंटे लेट
– 01826 ब्रह्माव्रत कानपुर सेंट्रल मेमू 5.30 घंटे लेट
अचानक कोहरा और धुंध छाने से ट्रेनों की गति धीमी हुई है। खुले इलाकों में इसका ज्यादा असर दिख रहा है। चार-पांच मीटर की दूरी पर साफ नहीं दिखाई देता है। इसलिए नियंत्रित करके ट्रेनें चलाई जा रही है।
-अवधेश कुमार द्विवेदी, सेट्रल स्टेशन अधीक्षक