spot_img
Thursday, March 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

जीएसटी विभाग का फर्जीवाड़ा, छह-छह लाख रुपए लेकर दिए गए ज्वाइनिंग लेटर

Kanpur Crime : कानपुर में राज्य वाणिज्य कर विभाग (एसजीएसटी) के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। युवाओं को जूनियर क्लर्क के पद पर फर्जी नियुक्ति पत्र थमाकर लाखों रुपए ऐंठे गए। कानपुर स्थित एसजीएसटी कार्यालय में कई युवक और युवतियां ज्वाइनिंग लैटर लेकर पहुंचे। ज्वाइनिंग लैटर में लिखा था कि 6 जनवरी को खंड 26 और 28 में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करनी है। अधिकारियों और कर्मचारियों ने जब नियुक्ति पत्र देखे तो पाया कि वे फर्जी हैं। इस खुलासे से अभ्यर्थियों को ठगी का एहसास हुआ।

5100 रुपए के आवेदन फॉर्म से शुरू हुई ठगी

लखनऊ के रहने वाले विक्रम नाम के युवक ने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें राज्य वाणिज्य कर विभाग में नौकरी के लिए आवेदन करने की जानकारी दी। इसके लिए 5100 रुपए का आवेदन फॉर्म भरवाया गया। बाद में हर अभ्यर्थी से ज्वाइनिंग से पहले 6–6 लाख रुपए की मांग की गई। पैसा जमा करने के दो हफ्ते बाद बाई पोस्ट ज्वाइनिंग लैटर भेज दिए गए।

आयोग के माध्यम से होती हैं नियुक्तियां

विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 आर.एस. विद्यार्थी ने स्पष्ट किया कि एसजीएसटी विभाग में नियुक्तियां केवल आयोग के माध्यम से होती हैं। यह सभी नियुक्ति पत्र फर्जी हैं। उन्होंने ठगे गए युवाओं को कानूनी कार्रवाई करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें : पुलिस और मोबाइल लुटेरे के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल

फर्जीवाड़े के इस बड़े मामले के बाद विभाग जल्द ही जनहित में अपील जारी करेगा ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार के धोखाधड़ी का शिकार न हो। वहीं, ठगी के शिकार अभ्यर्थी कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts