- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Kanpur रिमझिम इस्पात कंपनी पर आयकर विभाग की छापेमारी, दस्तावेजों की गहन जांच...

रिमझिम इस्पात कंपनी पर आयकर विभाग की छापेमारी, दस्तावेजों की गहन जांच जारी

Kanpur News

Kanpur News : कानपुर के नवाबगंज स्थित रिमझिम इस्पात सरिया कंपनी के ऑफिस पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। आयकर विभाग की टीम पिछले तीन घंटे से कंपनी के विभिन्न दस्तावेजों की गहन छानबीन कर रही है। विभागीय अधिकारी कंपनी के वित्तीय लेनदेन से जुड़े अहम दस्तावेज खंगालने में जुटे हुए हैं।

स्टाफ अचानक हुआ गायब

- विज्ञापन -

सूत्रों की मानें तो छापेमारी की भनक लगते ही ऑफिस का अधिकांश स्टाफ गुपचुप तरीके से मौके से गायब हो गया। हालांकि, आयकर विभाग की टीम ने ऑफिस को अपने नियंत्रण में ले रखा है।

वित्तीय अनियमितताओं की आशंका

अभी तक आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर वित्तीय गड़बड़ियों की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ से लौटते श्रद्धालुओं के लिए काल बनी सड़क, कई जिलों में 10 की मौत, दर्जनों घायल

छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण फाइलें और डिजिटल डेटा को कब्जे में लेने की खबरें भी मिल रही हैं। स्थिति पर नजर बनाए हुए आयकर विभाग के अधिकारी जल्द ही कार्रवाई की विस्तृत जानकारी देने की संभावना है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version