spot_img
Wednesday, April 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur Accident: खड़ी डीसीएम में घुसी कार, 3 की दर्दनाक मौत, दो घायल

Kanpur Accident News: यूपी कानपुर के महाराजपुर में भोर पहर भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें कानपुर की तरफ से फतेहपुर जा रही अर्टिका कार खड़े डीसीएम में घुस गई। जिसमें मां-बेटा व मौसी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पांच साल की बच्ची सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कानपुर से फतेहपुर जा रहा था परिवार (Kanpur Accident)

तौहीद कादरी (50) दिल्ली में बिजनेस करते है। रविवार को वह अपने परिवार के साथ कानपुर कार्यक्रम में शामिल होने आए हुए थे। सोमवार सुबह वह अपने गांव फतेहपुर जनपद के खैहरही गांव (खागा) जा रहे थे। तभी महाराजपुर क्षेत्र के विराट ढाबा के पास तेज रफ़्तार कार खड़ी डीसीएम में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे (Kanpur Accident) में गाड़ी चला रहा अदनान पुत्र तौहीद कादरी, नूर फातिमा पत्नी तौहीद कादरी, रीना पत्नी लकी, तौहीद व अमायरा पुत्री लकी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह सभी लोगों को बाहर निकाल कर उपचार हेतु सरसौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने नूर फातिमा ( 40 ), अदनान (23) व रीना (26) को मृत घोषित कर दिया।

kanpur-accident-car-rams-into-parked-dcm-3-killed-2-injured

वहीं तौहीद कादरी (50) व पांच साल की मासूम अमायरा को गंभीर चोटें आईं, जिसपर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई।

महाराजपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हदासे में घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, इस सम्बंध में एडीसीपी पूर्वी लाखन सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts