spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur Accident: क्या है 30 किमी के इस सफर का राज़? खूनी हाईवे बनता जा रहा ये नेशनल हाईवे…

Kanpur Accident: कानपुर शहर से निकलने वाले नेशनल हाईवे पर हादसे रोकने के सभी प्लान फेल होते नजर आ रहे हैं। अक्सर यहां पर कहीं रफ्तार तो कहीं ट्रैफिक नियम तोडऩे की वजह से हादसे हो रहे हैं। कानपुर शहर से निकलने वाले इस नेशनल हाइवे का करीब 30 किलोमीटर का भाग शहर के अंदर से होकर गुजरता है।

बीते मंगलवार की बात की करें तो यहां पर तीन हादसे हुए, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। ये हादसे महाराजपुर, चकेरी और सचेंडी थाना क्षेत्रों में हुए हैं। सबसे दर्दनाक हादसा कानपुर फतेहपुर बॉर्डर पर छिवली नदी के पास हुआ। जिसमें गलत दिशा से आ रहे अवैध खनन के डंपर ने बाइक से जा रहे दंपती को रौंद दिया। जिसमें दोनों की मौत हो गई।

बताते चलें कि छिवली नदी पर न सिर्फ पुलिस की पिकेट लगती है बल्कि कानपुर-फतेहपुर जिलों के प्वाइंट पर डॉयल-112 भी खड़ी होती है। इसके बाद भी डंपर गलत दिशा से आ रहा था। वारदात को अंजाम देने के बाद डंपर चालक पति पत्नी को रौंदता हुआ भाग गया।

6 महीने पहले हुई थी शादी, दंपती को डंपर ने रौंदा (Kanpur Accident)

Kanpur Accident: This 30 km journey is taking lives, this national highway is becoming a bloody highway...

फतेहपुर के असनी निवासी जीतेंद्र कुमार फतेहपुर के स्वास्थ विभाग में काम करते थे। दिसंबर 2023 में जीतेंद्र की शादी खागा की रहने वाली स्मिता से हुई थी। कुछ दिन पहले ही स्मिता अपने मायके से वापस आई थी। परिवार वालों ने बताया कि सोमवार को ड्यूटी से वापस आने के बाद जीतेंद्र अपनी पत्नी स्मिता को बाइक से लेकर कोयला नगर निवासी चाचा गोपाल के घर आया था।

मंगलवार सुबह 10 बजे के आस पास वो कोयला नगर से निकले थे। लगभग साढे दस बजे छिवली नदी के ठीक पहले मिट्टड्ढी से लदे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। भागने की कोशिश में डंपर चालक उन्हें रौंदता हुआ भाग गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रतिबंधित मार्ग पर धड़ल्ले से दौड़ते ऑटो व ई-रिक्शा

चकेरी हाईवे ई रिक्शा, ऑटो और विक्रम के लिए प्रतिबंधित है। चकेरी के सनिगवां निवासी पंकज तिवारी अपनी पत्नी कविता, भाई दीपक, भाभी राजवती और परिवार के चार बच्चों के साथ मंगलवार सुबह पांच बजे दर्शन करने के लिए आटो से सलेमपुर के लिए निकले थे। ऑटो ड्राइवर सैनिक नगर निवासी विवेक था। अभी वे हाईवे पर चढने के बाद दो किलोमीटर आगे बढ़े होंगे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी।

हादसे के बाद ऑटो डिवाइडर से टकरा गया और ऑटो चालक विवेक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान राजवती ने भी दम तोड़ दिया। वहीं पंकज, दीपक और उनके बेटे शिवांश की हालत गंभीर थी।

बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा (Kanpur Highway Accident)

कानपुर देहात के अकबरपुर कस्बा निवासी 22 साल का शानू बाइक से मोटर ठीक कराने कानपुर आ रहे थे। थाने से चंद कदम आगे आने पर उनकी बाइक में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा सुबह पांच बजे का बताया गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और जेब में मिले कागजों के आधार पर परिवार वालों को सूचना दी। सूचना पर भाई अबरार और पिता रहमान के साथ परिवार वाले पहुंचे। उन्होंने बताया कि शानू की अकबरपुर में जूते की दुकान है।

अवैध मिटटी खनन का गढ़ है ये क्षेत्र

कानपुर के महाराजपुर और सचेंडी क्षेत्र आज से नहीं बल्कि कई वर्षो से मिटटी के अवैध खनन का गढ बने हैं। यहां पर रात होते ही जेसीबी गरजने लगती है और मिटटी का अवैध खनन शुरू हो जाता है। अवैध खनन में लगे डंपर ओवर लोड होने के साथ ही जल्दी चक्कर लगाने के कारण तेज रफतार में चलते हैं, जिससे हादसे होते हैं।

हादसा होने के कुछ दिन तक तो जिला प्रशासन खानापूरी के लिए सख्ती दिखाता है, लेकिन फिर हालात जस के तस हो जाते हैं। अभी सात दिन पहले ही 30 अप्रैल को तिलसहरी के पास 56 साल की नन्हकी देवी और 62 साल के मुंशीलाल को डंपर ने कुचल दिया था। हादसे के बाद तेज रफ्तार डंपर बिजली के पोल से जाकर टकरा गया था, जिसके बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया था।

इस दर्दनाक हादसे को सात दिन हो गए। पुलिस ने किसी आरोपी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया। वहीं इलाके में अवैध खनन में लगे डंपर पर लगाम नहीं लग पा रही है। डीसीपी ईस्ट लगातार कार्रवाई के लिए कह रहे हैैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts