spot_img
Thursday, April 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur Accident : कान में ईयरबड्स लगाकर बिना हेलमेट स्कूटी चला रही महिला की मौत!

Kanpur Accident : कानपुर में स्कूटी से जा रही महिला का अचानक स्कूटी पर से नियंत्रण खो गया जिससे स्कूटी सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर से टकरा गई। महिला सिर के बल नीचे गिरी जिससे गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

कुछ लोगों का कहना था कि युवती के पास रखे मोबाइल में अचानक ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होते ही महिला (Kanpur Accident News) चौंक गई। जिस कारण वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

पेट्रोल पंप के सामने मोबाइल ब्लास्ट होने कि चर्चा

फर्रुखाबाद जनपद के नहरैया गांव निवासी योगेन्द्र की 28 साल की पत्नी पूजा बुधवार को सुबह 10 बजे स्कूटी से कानपुर जा रही थी। उसे कानपुर के सेंट्रल स्टेशन से मुंबई के लिए ट्रेन पकड़नी थी। कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर चौबेपुर थाना क्षेत्र में मानपुर गांव के पास दोपहर दो बजे पेट्रोल पंप के सामने उसके मोबाइल में ब्लास्ट हो गया ब्लास्ट होते ही उसकी तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर गिर गई।

पर्स में मिले आधार कार्ड से हुई पहचान

हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला की तलाशी ली तो उसके पास आधार कार्ड मिला। जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय थाने से संपर्क किया। इसके बाद हादसे की सूचना महिला के परिजनों को दी गई।

महिला ने नहीं पहना था हेलमेट

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोबाइल में ब्लास्ट से हादसा हुआ है। महिला हेलमेट नहीं लगाए थी। वह कान में ईयरबड्स लगाकर स्कूटी चला रही थी। जब वह नीचे गिरी तो उसके कान से ईयरबड्स छिटक गया।

वहीं हेलमेट न होने के कारण डिवाइडर से टकराने से उसके सिर में गंभीर चोट आई। अगर वह हेलमेट लगाए होती तो शायद उसकी जान बच जाती। वहीं पुलिस के अनुसार परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके मौके पर पहुंचने के बाद शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।

पुलिस ने मोबाइल में ब्लास्ट से किया इंकार

वहीं मामले में थाना प्रभारी रविंद श्रीवास्तव का कहना है कि सड़क हादसे में एक युवती की मौत हुई है। मोबाइल गिरने से डैमेज जरूर हुआ है, लेकिन ब्लास्ट जैसी कोई बात नहीं है। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts