spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur Cyber Fraud : कानपुर में फैल रहा ठगों का जाल, महिला से ₹36 लाख ठगी, ऐसे हुई शिकार!

Kanpur Cyber Fraud : साइबर ठगों का जाल दिन प्रतिदिन इस कदर फैलता जा रहा है कि लोग इसका शिकार बहुत ही आसानी से होते जा रहे हैं। कभी शेयर बाजार में रुपये इन्वेस्ट करके मोटा मुनाफा कमाने का लालच तो कभी ऑनलाइन नौकरी देने का झांसा देकर साइबर ठग लोगों को आसानी से अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के कानपुर जिले में सामने आया है, जहां पर एक महिला से 36 लाख रुपये की ठगी साइबर ठगों ने कर ली।

चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर इलाके में रहने वाली एक महिला से साइबर ठगों ने ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर टास्क पूरा करने और रकम को दोगुना करने का लालच दिया। रकम दोगुनी करने चक्कर में महिला के अकाउंट से 36 लाख कट गए। इसके बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ, तो महिला ने 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही उसने साइबर थाने में भी इस मामले की जानकारी दी।

टास्क पूरा करने पर मिलती थी ज्यादा रकम

साइबर ठगी (Kanpur Cyber Fraud) का शिकार आकांक्षा ने बताया कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक अननोन नंबर से मैसेज आया था, जिसके माध्यम से उन्हें एक टास्क दिया गया था। टास्क पूरा करने पर उनके अकाउंट में 300 रुपये भी आ गए थे। इसके बाद उन्हें एक टेलीग्राम का लिंक और एक यूजर आईडी दी गई और कहा गया कि इससे कांटेक्ट करो तो तुम्हें और टास्क भी दिए जाएंगे।

आकांक्षा ने बताया कि ग्रुप में जुड़े सभी लोगों को टास्क दिये जा रहे थे। इसलिए उन्हें ऐसा लगा कि जैसे सभी लोग टास्क को पूरा कर रहे हैं, वैसे उन्हें भी टास्क पूरा करना है। टास्क पूरा करने पर उन्हें रुपये भी मिलते थे। शुरुआत में एक रिचार्ज के साथ एक टास्क दिया जाता था। इसमें 1100 का रिचार्ज करने पर 1530 रुपए और 3300 का रिचार्ज करने पर 6000 रुपये मिलता था।

रकम दोगुनी का लालच दे ठगे 36 लाख

पीड़िता ने बताया कि जब इसके बाद उन्होंने ज्यादा अमाउंट लगाया, तो उन्होंने कहा कि अब यह अमाउंट चार लोगों के ग्रुप के साथ बटेगा और ग्रुप के सभी लोग एक साथ काम करेंगे। इसके बाद जब अमाउंट देने की बात आती थी, तो वह कहते थे कि अभी एक टास्क के साथ एक टास्क और जुड़ेगा तब आपका अमाउंट आपको मिलेगा। इसके बाद साइबर ठग रिचार्ज भी उन्हीं लोगों से कराने लगे थे।

ऐसा वह अकेले नहीं बल्कि ग्रुप में जुड़े सभी लोग करते थे, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता था कि अगर रिचार्ज नहीं करते हैं तो पूरा अमाउंट वापस नहीं मिलेगा। ऐसा करते हुए उन्होंने काफी ज्यादा अमाउंट डाल दिया और फिर जब रुपये विड्रॉल की बारी आई, तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे पॉइंट्स काफी ज्यादा कम है। इसके लिए तुम्हें और पैसे देने होंगे। लालच में आकर आकांक्षा ने साइबर ठगों के खाते में 36 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट कर दिया।

ठगी के बाद सभी नंबर किए ब्लॉक

27 अप्रैल की रात जब आकांक्षा ने अपने खाते में रकम वापस ना आने की बात पूछी तो ठगों ने कहा कि आपको 36 लाख का 50 प्रतिशत और भेजना पड़ेगा, इसके बाद ही आपको पैसा वापस मिल पाएगा। ज्यादा पूछताछ करने पर साइबर ठगों ने आकांक्षा को सभी ग्रुपों से निकालकर उनका नंबर भी ब्लॉक कर दिया।

इस मामले में साइबर थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि महिला के खाते समेत अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। साइबर टीम के द्वारा आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts