Kanpur: सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र के स्वर्ण जयंती विहार इलाके में शुक्रवार देर रात पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई। चेकिंग के दौरान पुलिस की घेराबंदी देख बाइक सवार तीन संदिग्ध भागने लगे। भागने के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक लुटेरे के पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य आरोपियों को जंगल में सर्च अभियान चलाकर दबोच लिया गया।
घायल आरोपी का इलाज जारी
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा और एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि घायल आरोपी की पहचान कन्नौज निवासी राहुल उर्फ रोहित के रूप में हुई है। अन्य दो गिरफ्तार आरोपियों के नाम अश्वनी और ब्रजेश हैं। तीनों के खिलाफ छह-छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
लूट की कई घटनाओं का खुलासा
पुलिस (Kanpur) पूछताछ में आरोपियों ने कानपुर साउथ क्षेत्र में लूट की पांच घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली। इनमें सेन पश्चिम पारा में ठेकेदार से 42 हजार रुपये की लूट, नौबस्ता चौराहे पर सब्जी वाले से 30 हजार रुपये की लूट और बर्रा में चेन स्नेचिंग की घटनाएं शामिल हैं।
यह भी पढ़े: Lucknow bank robbery: इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी, 30 लॉकर्स तोड़े, करोड़ों के जेवरात लूटे
लूट का सामान बरामद
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए 40 हजार रुपये, तीन तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। डीसीपी साउथ ने बताया कि अन्य मुकदमों का विवरण खंगाला जा रहा है।
पुलिस टीम को मिलेगा इनाम
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने घटना को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली पुलिस टीम को 25,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी मिलकर घटनाओं को अंजाम देते थे। उनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं पर रोक लगेगी।