Kanpur News:कानपुर के जीएसवीएसएस पीजीआई में अब मरीजों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं और भी सरल होने जा रही हैं। जल्द ही मरीज बिना अस्पताल की लंबी कतार में खड़े हुए, अपने घर से ही मोबाइल पर अपॉइंटमेंट लेकर डॉक्टर से चैक-अप करा सकेंगे। इस नई व्यवस्था से प्रदेश में पहली बार किसी अस्पताल में ऐसी सुविधा शुरू की जा रही है, जिससे मरीजों को अस्पताल में इंतजार की परेशानी से राहत मिलेगी और उन्हें समय पर उपचार मिल सकेगा।
वर्तमान व्यवस्था
वर्तमान व्यवस्था में जीएसवीएसएस पीजीआई में गेट से प्रवेश करने के बाद मरीज को काउंटर पर टोकन नंबर लेना होता है। इसके बाद पर्चा काउंटर पर जाकर पर्चा बनवाना पड़ता है। इससे अक्सर गंभीर मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इन समस्याओं का समाधान करने के लिए पीजीआई के नोडल अधिकारी डॉ.मनीष सिंह ने नया सॉफ्टवेयर बनाने की योजना बनाकर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो.संजय काला से बात की थी। इसके बाद योजना पर काम शुरू हुआ।
कैसे बनेगा पर्चा
एंड्रॉयड मोबाइल पर गूगल में कानपुर पीजीआई सर्च कर उसे ओपन करें। इसमें मिलने वाले ऑप्शन में पेशेंट अपॉइंटमेंट पर क्लिक करना होगा। साईट खुलने पर नाम, पता, पिता/पति, पता, उम्र और किस विभाग में किस डॉक्टर को दिखाना है, यह दर्ज करके सबमिट करना होगा। इसके बाद मोबाइल पर आए मैसेज में ओपीडी कक्ष नंबर, मरीज का नंबर और कितने समय पर पहुंचना है, जानकारी मिल जाएगी।
यह भी पड़े: Kanpur में त्योहारों पर चलेंगी 300 स्पेशल बसें, चालकों, परिचालकों की छुट्टियां रद्द
घर बैठे पर्चा बनाने की सुविधा प्रदेश में पहली बार जीएसवीएसएस पीजीआई में शुरू की जाएगी। प्रक्रिया की तैयारी पूरी होने के करीब है। कुछ अपडेट बाकी हैं, जल्दी ही यह सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी।