Kanpur Fire News : कानपुर में मंगलवार देर रात इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग दुकान के ऊपर की मंजिल पर पहुंच गई। इस दौरान वहां पर सो रहे कुछ लोग इस आग में फंस गए।
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के साथ ही सीढ़ी लगाकर उन्हें सुरक्षित निकाल लिया। आग से दुकान में रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है।
कुछ ही देर में पूरी इमारत में फैली आग
शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में मंगलवार रात तकरीबन 12 बजे आग (Kanpur Fire) लग गई। आग तेजी से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में रखे सामान में फैल गई। जिसकी वजह से कुछ ही देर में आग दुकान की ऊपरी मंजिल में पहुंच गई।
सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।
सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि देर रात सूचना मिनी कंट्रोल रूम में प्राप्त हुई थी, इसके बाद बिल्हौर फायर स्टेशन की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायर कर्मियों की मांग पर मौके पर पांच गाड़ियां फायर ब्रिगेड की भेजी गई।
कड़ी मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू
आग भीषण थी दुकान के बने ऊपर के फ्लोर में कई लोग फंस गए थे। फायर कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर उन्हें सुरक्षित निकाल लिया। दुकान मालिक ने बताया है कि आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग किस कारण से लगी इसका पता लगाया जा रहा है।