- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Kanpur Kanpur : भागवत कथा में मां काली बने बच्चे से चला चाकू,...

Kanpur : भागवत कथा में मां काली बने बच्चे से चला चाकू, किशोर की मौत

Kanpur : बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के बभियांपुर गांव में बीते कई दिनों से भागवत कथा का कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। बुधवार देर रात बच्चों के बाल कलाकार देवी स्वरूप मां काली की झांकी निकाल रहे थे, जिसमें चार-पांच बच्चे शामिल थे। इस बीच काली बने एक बच्चे ने भूत बने बच्चे के गर्दन पर चाकू रख दी और धोखे से ही गर्दन पर चाकू चल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस (Kanpur Police) को सूचना देकर किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान ही मौत हो गई। पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

झांकियां प्रस्तुत करते समय हुआ हादसा

- विज्ञापन -

बिल्हौर थाना क्षेत्र के बंभियापुर निवासी सुभाष चंद्र सैनी ने मंदिर के करीब अपने दरवाजे पर सात दिवसीय भागवत कथा (Bhagwat Katha Program in Kanpur) का आयोजन कराया था। बुधवार को कथा समापन के बाद देर रात गांव के बच्चों ने धार्मिक झांकियां प्रस्तुत की।

इसमें गांव के रहने वाले गंगा महेश के 16 वर्षीय पुत्र किशन सैनी उर्फ कृष्णा, बबलू कश्यप के 12 वर्षीय पुत्र शिवम उर्फ शनि कश्यप, उमेश सैनी के 14 वर्षीय पुत्र राज और 12 वर्षीय पुत्र मनु भेष बदलकर मां काली और भूत पिशाच की लीला प्रस्तुत कर रहे थे। इस दौरान मां काली के किरदार में ढले किशन उर्फ कृष्णा के हाथों की चाकू से भूत पिशाच बने शिवम उर्फ शनि का गला कट गया और वह लहूलुहान हो गया। इससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।

अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

kanpur-in-bhagwat-katha-a-child-plays-maa-kali-role-teenager-dies-with-knife

मामले की जानकारी पर पहुंचे परिजन आनन फानन घायल को लेकर अस्पताल भागे, हालांकि रास्ते में उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी किशन उर्फ कृष्णा, उसके पिता गंगा महेश और आयोजक सुभाष चंद्र सैनी को हिरासत में ले लिया। कोतवाल केशव तिवारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है, मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

अनुमति बगैर हो रहा था कथा का आयोजन

लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता की पाबंदियों के बीच बिना अनुमति के बंभियापुर में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन हो रहा था। कथा के तीसरे ही दिन इस वारदात के बाद पुलिस ने आयोजक को हिरासत में तो ले लिया, लेकिन खुद पर सवालों का दायरा भी बढ़ा लिया। क्षेत्र में तीन दिन से कथा का आयोजन हो रहा था, लेकिन एक बार भी पुलिस ने मौके पर जाकर परमीशन के बारे में जानकारी नहीं की।

बेटे की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

भूत पिशाच का किरदार निभाते जान से हाथ धोने वाले शिवम उर्फ शनि के परिजनों का घटना के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक के अलावा बबलू का एक पुत्र शिवा और पुत्री रश्मि है। इस तरह से अचानक उसकी मौत से घर वालों का तो बुरा हाल है ही साथ ही पास पडोस के लोग भी इस घटना से दुखी नजर आए।

- विज्ञापन -
Exit mobile version