Kanpur News: कानपुर में फजलगंज थाना क्षेत्र के दर्शनपुरवा इलाके में गुरुवार को हुआ हादसा। नाबालिग कार चालक ने पैदल जा रहे व्यक्ति ”डीजे संचालक” को टक्कर मार दी। गाड़ी से कुचले जाने पर व्यक्ति की उसी समय मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी। व्यक्ति की पहचान अनिल कुमार श्रीवास्तव बतायी जा रही है जिनकी उमर लगभग 52 साल थी । सरोजनी नगर में रहने वाले अनिल कुमार श्रीवास्तव हाल में ही एक छोटा सा डीजे का काम करते थे। परिवार में पत्नी अमिता श्रीवास्तव, बेटा देव श्रीवास्तव, बेटी नेहा, निक्की और दीपू हैं।
यह भी पढ़ें: Kanpur Breaking : जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप
अनिल के भाई अजय श्रीवास्तव ने बताया
वह साथ चाय पीकर किसी और का आधार कार्ड बनवाने के लिए जा रहे थे। चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि 16 वर्षीय नाबालिग कार चालक ने उन्हें पीछे से टक्कर मारकर गाड़ी को दीवार में गुसेडा।
हादसे में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे सिपाही द्वारा उनको अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार किया।
उनके परिवार उनके शव को देखकर विचलित हो उठे। आस पास के लोगो ने वहां भीड जमा करी और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। नाबालिक से अभी भी पुछताच जारी है।
यह भी पढ़े Ganjdundwara: पुनः विवादों में घिरा नगर पालिका परिषद, चेयरमैन व ईओ पर लगे भ्रष्ट्राचार के आरोप