spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur News: बंद घर के किचन में मिला पति-पत्नी का शव, मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम

Kanpur News: कानपुर में बुधवार को बंद घर में दंपती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पूरा दिन जब दंपती घर के बाहर नहीं दिखे, तो पड़ोसियों ने उनका दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब ना आने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस छत का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई तो देखा कि दंपती के शव (Kanpur Suicide News) किचन में पड़े हुए थे। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

अकेले रहते थे दंपती, नहीं थी कोई संतान

श्रीनगर निवासी छैल बिहारी धानुक (75) और उनकी पत्नी सुषमा धानुक (70) रहती थी। उनकी कोई भी संतान नहीं थी। 15 साल पूर्व छैल बिहारी मुरादाबाद स्थित रेलवे में बॉयलर मिस्त्री के पद से रिटायर हुए थे।पुलिस (Kanpur Police) की पूछताछ में पता चला कि दोनों लोग बीपी और शुगर के मरीज (BP Sugar Patients) थे, जिस डॉक्टर से उपचार चलता था उससे भी पुलिस ने पूछताछ की। इसके बाद दंपती के मोबाइल से पुलिस ने उनके रिश्तेदारों को सूचना दी और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फोरेंसिक टीम ने किया निरीक्षण

kanpur-news-dead-bodies-of-husband-and-wife-found-in-the-kitchen-of-a-closed-house-police-and-forensic-team-on-the-spot

डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था। कही से अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं था। इसलिए किसी भी प्रकार की अनहोनी की आशंका नहीं है, जिस डॉक्टर से इलाज चलता था, उस डॉक्टर से भी संपर्क किया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह पता चल पाएगी।

ऐसे हुआ पड़ोसियों को शक

छैल बिहारी के घर के बाहर एक मंदिर बना है, जिसकी साफ सफाई रोज छैल बिहारी ही करते थे। आज जब मंदिर गंदा लगा तो पड़ोसी छैल बिहारी के घर पहुंचे, लेकिन अंदर से आवाज नहीं आने पर उन्हें अनहोनी का शक हुआ।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts