spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur News : फर्जी पुलिस बन जायरीनों से लूटपाट करने वाले पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर मकनपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों मध्य प्रदेश से आए तीन जायरीनों को कार सवार बदमाशों ने अगवा करके लूट लिया था। बदमाशों ने जायरीनों से ऑनलाइन दो लाख रुपए भी ट्रांसफर कराए थे। सभी बदमाश पुलिस की वर्दी में थे, जिसके चलते लूटपाट (Kanpur Loot News) का शिकार हुए जायरीन यह नहीं समझ पाए कि लूटपाट करने वाले पुलिस हैं या बदमाश।

जब उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस चंद घंटे में ही आरोपियों तक पहुंच गई और सोमवार भोर में बदमाशों की घेराबंदी (Kanpur Encounter News) कर ली। अरौल विशधन रोड पर बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरा देखा तो पुलिस पर सीधे फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मारकर दबोच लिया। जबकि उसके साथ कार सवार तीन अन्य बदमाशों को भी घेरकर अरेस्ट कर लिया।

एनकाउंटर करने की धमकी देकर घर से मंगवाए रूपये

एमपी के जिला दमोह फुटेराबाद कस्बे के रहने वाले वसीम खान उर्फ राजा ने बताया कि वह अपने दोस्त आसिफ खान और सौरभ ताम्रकार के साथ शनिवार रात को मकनपुर हजरत बदीउद्दीन जिंदा शाह की मजार जा रहे थे। इस दौरान बिल्हौर-मकनपुर रोड स्थित देवकली गांव के पास उनकी कार के आगे पुलिस की वर्दी में दूसरी कार पर सवार खाकी वर्दी वाले बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए रोक लिया।

कार की चाबी निकाल ली और तीनों को खींचकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। गाली-गलौज करते हुए पर्स, मोबाइल, घडी, सोने की अंगूठी, चेन और नकदी लूट ली। इसके बाद धमकी देते हुए कहा कि तीनों लोग अपने घर से अपने अकाउंट में एक-एक लाख रुपए मंगाओ, नहीं तो तुम लोग एनकाउंटर में मारे जाओगे। गाली-गलौज करते हुए बदमाश फोन पर बात करते हुए बोल रहे थे कि सर इन तीनों का एनकाउंटर कर दे रहे हैं।

लूटपाट के बाद पीड़ितों को अलग-अलग स्थानों पर फेंका

इसके बाद कहा रुपए दो नहीं तो एनकाउंटर या फिर मर्डर केस में तीनों जेल जाओगे। डरे सहमे पीड़ितों ने बिना विरोध किए अपने परिजनों को फोन कर फोन पे के माध्यम से एक-एक लाख रुपये मंगवाए। इसके बाद बदमाश तीनों जायरीनों को पनकी स्थित रानीगंज ओवरब्रिज के नीचे ले गए और यहां पर वसीम खान को कार से फेंककर चले गए। जबकि सौरभ व आसिफ को अपने साथ ले गए। इसके बाद बदमाशों ने इन दोनों को महाराजपुर क्षेत्र में जाकर कार से धक्का दे दिया। लूट के शिकार तीनों पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर मकनपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई।

ऑनलाइन रकम मंगाने के लिए बेल्टों और लोहे की रॉड से पीटा

पुलिस ने जांच शुरू की तो पीड़ितों की ओर से बताई गई एक-एक बात की पुष्टि होती चली गई। इतना ही नहीं आसिफ को बदमाशों ने ऑनलाइन कैश मंगाने के लिए लोहे की रॉड और बेल्टों से मारा था। उसके शरीर में करीब एक दर्जन चोटें, वसीम के चेहरे पर चोट और सौरभ के शरीर में आधा दर्जन चोटें आईं हैं। तीनों के मेडिकल में चोटों की पुष्टि हुई है।

पुलिस की 7 टीमों ने 12 घंटे में किया खुलासा

डीसीपी वेस्ट ने बताया कि अपहरण-लूटकांड के खुलासे को लेकर मकनपुर पुलिस के साथ ही क्राइमब्रांच, डीसीपी वेस्ट की सर्विलांस टीम समेत 7 टीमो को लगाया था। सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान करते हुए, उनकी तलाश शुरू कर दी गई।

सर्विलांस टीम ने लोकेशन मिलने के बाद अरौल विशधन रोड पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग शुरू की। पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया तो बैरियर को टक्कर मारते हुए कार सवार ने कार भगा दी। जिस पर पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश खुद को घिरता देख अपनी गाड़ी रोड से एक आम के बाग में उतार दी और पुलिस पर सीधे फायर झोंक दिया।

इधर से पुलिस ने लुटेरों के सरगना सूर्या उर्फ सूर्यकांत के पैर में गोली मारकर दबोच लिया। जबकि उसके अन्य तीन साथियों दिव्यांशु, ऋषु, अमन को दौड़ाकर दबोच लिया। बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस और लूट में इस्तेमाल की गई कार बरामद की गई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts