Kanpur Police Raid against Gangsters: कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर के टॉप-10 भू व ड्रग्स माफियाओं समेत करीब 50 शातिरों के घरों में दलबल के साथ दबिश देते हुए बड़ कार्रवाई की। इस दौरान बसपा नेता रहे पिंटू सेंगर के हत्यारोपी पप्पू स्मार्ट के घर से 315 बोर की कंट्री मेड पिस्टल और 12 बोर के कारतूस बरामद किए गए हैं। तो वहीं सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबी बिल्डर मोहम्मद हाजी वसी के घर से साढ़े पांच लाख रुपये और पिस्टल व राइफल के कारतूस बरामद हुए। दबिश के दौरान कई अपराधी घरों में नहीं मिले, तो कई के जेल में होने की जानकारी मिली।
गैंगस्टर हाजी वसी के घर मिले कैश और कारतूस
डीसीपी सेन्ट्रल आरएस गौतम ने बताया बजरिया क्षेत्र में जयकांत बाजपेई के घर छापेमारी (Kanpur Police Raid) की गई वह जेल में बंद है। सूचना थी कि उसके सील मकान से कुछ वस्तुएं निकाली जा रही हैं मगर कुछ नहीं मिला। नई सड़क हिंसा में फंडिंग में जेल गए बिल्डर हाजी वसी के चमनगंज स्थित घर से पुलिस को 5.65 लाख रुपये, रिवाल्वर के 15 कारतूस और रायफल के छह कारतूस बरामद किए हैं।
इसी तरह चरस तस्कर काकादेव निवासी सुशील उर्फ बच्चा, चमनगंज निवासी शाहिद पिच्चा, अनवरगंज निवासी चरस तस्कर सूरज सोनकर और बृजेन्द्र सोनकर के यहां भी छापेमारी की गई। इसके अलावा ग्वालटोली में विधायक इरफान के करीबी शौकत अली के यहां भी छापेमारी की गई है।
पिंटू सेंगर के हत्यारोपी के घर से अवैध पिस्टल बरामद
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पिंटू सेंगर हत्याकांड में मुख्य आरोपित पप्पू स्मार्ट के शहर में होने और संदिग्धों के उसके घर पर आने की सूचना मिली थी। जिस पर छापेमारी कर सत्यापन कराया गया। वह तो घर पर नहीं मिला, मगर उसके घर से 315 बोर की कंट्री मेड पिस्टल और 12 बोर के कारतूस बरामद हुए हैं। जिसकी एफआईआर दर्ज की गई है। जाजमऊ थानाक्षेत्र में रहने वाले माफिया सऊद अख्तर के यहां छापेमारी की गई, लेकिन वह मौके पर नहीं मिला।
अपराधियों के 27 ठिकानों पर पुलिस की रेड
डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार ने बताया कि घाटमपुर निवासी इकराम को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्र के अपराधियों के 27 ठिकानों पर पुलिस ने रेड की है।
दो आरोपी हुए गिरफ्तार
डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि चौबेपुर क्षेत्र में छापेमारी के दौरान 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस, 9 एमएम का एक कारतूस पवन सिंह यादव के पास मिला। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फरार चल रहे पप्पू उर्फ रामप्रताप सिंह के पास से एक 315 बोर तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
लगातार टॉप टेन अपराधियों, भू और ड्रग्स माफियाओं के सक्रिय होने की जानकारी मिल रही थी। इस पर चारों जोन में रहने वाले इन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उनके घरों व ठिकानों पर दबिशें दी गई हैं।
-हरीश चंदर एडिनशल पुलिस कमिश्नर कानपुर