- विज्ञापन -
Home Crime Kanpur Bribe: ₹10 हजार घूस लेते एंटी करप्शन के हत्थे चढ़ा सीनियर...

Kanpur Bribe: ₹10 हजार घूस लेते एंटी करप्शन के हत्थे चढ़ा सीनियर क्लर्क, पेंशन पास कराने के लिए मांगी थी रिश्वत

Kanpur Bribe: Senior clerk caught taking bribe of ₹ 10 thousand, had asked for bribe to get pension passed

Kanpur Bribe News: पेंशन की फाइल पास कराने के नाम पर कानपुर में रिटायर्ड वन दरोगा से 10 हजार रुपये की घूस लेते सीनियर क्लर्क को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। क्लर्क के खिलाफ किदवई नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद एंटी करप्शन टीम आरोपी को लेकर लखनऊ रवाना हो गई।

- विज्ञापन -

बर्रा दो ईडब्ल्यूएस निवासी धीरेंद्र कुमार बाजपेई वन प्रशिक्षण केंद्र (एफटीआई) में वन दरोगा के पद पर कार्यरत थे। 30 अप्रैल 2023 को उनका रिटायरमेंट हुआ था।

बताया कि 13 महीने से पेंशन के लिए वह संजय वन स्थित एफटीआई कार्यालय के सीनियर क्लर्क मूलरूप से झांसी जनपद के महावीरनपुरा नगला निवासी बृजेंद्र सिंह के चक्कर लगा रहे थे, 22 मई को वह बृजेंद्र सिंह से मिलने कार्यालय गए तो उसने 20 हजार रुपये देने पर फाइल पास करने की बात कही।

घूस के नाम पर 500 के 20 नोट दिए थे

वन दरोगा धीरेंद्र ने 25 मई को एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। वरिष्ठ लिपिक ने उन्हें बुधवार सुबह सात बजे संजय वन स्थित आवास के पास बुलाया। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक जटाशंकर ने धीरेंद्र को 500 के 20 नोटों का नंबर नोट कर उनमें फिलैन्थीन पाउडर मिला कर दिया। इसके बाद टीम में शामिल निरीक्षक एकता त्यागी, अर्चना शुक्ला, ठाकुर दास, सब इंस्पेक्टर देव प्रकाश मिश्रा, नंदेश्वर द्विवेदी ने संजय वन के आसपास जाल बिछाया।

आरोपी को लखनऊ लेकर रवाना हुई टीम

बुधवार सुबह धीरेंद्र ने लिपिक को 10 हजार रुपये दिए, जिस पर एंटी करप्शन टीम (Kanpur Bribe) ने उसे धर दबोचा। टीम ने वरिष्ठ लिपिक के हाथ धुलवाए जिनमें केमिकल मिला। टीम आरोपी बृजेंद्र को लेकर किदवई नगर थाने पहुंची, जहां उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद टीम आरोपी को लेकर लखनऊ रवाना हो गई।

- विज्ञापन -
Exit mobile version