Kanpur Suicide: उत्तर प्रदेश के कानपुर में अरौल के सहजना गांव में गुरुवार रात प्रेमी युगल ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और परिजनों से पूछताछ की।
अरौल थाना क्षेत्र के सहजना गांव निवासी शिवंकर कुशवाह खेती-बाड़ी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी उमा देवी पुत्री अंजलि (18) और बेटा आयुष (20) है।
अंजलि के चचेरे भाई अमित के अनुसार उनकी बुआ का बेटा राम जी (20) निवासी हरदोई गुरुवार दोपहर घूमने के लिए आया था और उनके चाचा के घर पर रुका था। उसका अंजलि से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
शादी के लिए दोनों का परिवार था राजी
दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी होने के बाद दोनों परिवार उनके शादी संबंध के लिए भी तैयार हो गए थे। शाम होते ही उनके चाचा, चाची और उनका बेटा खेतों पर काम करने के लिए गए हुए थे। अंजलि और राम जी दोनों घर पर अकेले थे। इसी बीच दोनों के बीच पता नहीं क्या बात हुई और दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
चाचा-चाची ने अस्पताल में कराया भर्ती
इसी बीच घर पहुंचे चाचा-चाची ने दोनों की हालत बिगड़ते देख परिवार के लोगों को सूचना दी और वह लोग उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवती को मृत (Kanpur Suicide) घोषित कर दिया और युवक का उपचार शुरू किया। लेकिन कुछ ही देर में उसने भी दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की और दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
थाना प्रभारी अखिलेश कुमार के अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते दोनों के द्वारा जहरीला पदार्थ खाने का मामला सामने आया है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।