Kanpur News : महाकुंभ के दौरान उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण कानपुर और आसपास के जिले जाम से जूझ रहे हैं। रविवार को प्रयागराज जाने वाले और वहां से लौटने वाले यात्रियों के लिए हाईवे पर 18 किमी लंबा जाम लग गया। प्रयागराज हाईवे, झांसी और इटावा राजमार्ग के साथ सागर हाईवे पूरी तरह से ट्रैफिक जाम की गिरफ्त में रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हाईवे पर ट्रैफिक बढ़ने से मुश्किल में यात्री
सोमवार को रूमा से नौबस्ता तक 13 किमी लंबी वाहनों की कतार लगी रही, और कई वाहन सवारों को रास्ते में ढाई घंटे का समय लग गया। रेंगते हुए यात्री किसी तरह अपनी मंजिल तक पहुंचे। सुबह से लेकर शाम तक यात्री अपने स्थान पर खड़े रहे और वाहनों का रुक-रुक कर चलना जारी रहा।
सवारियों को दो घंटे तक नहीं मिला साधन
सोमवार की सुबह मंगला विहार हाईवे पर फतेहपुर और औंग की तरफ जाने वाली सवारियां जाम में फंसी रहीं। दो घंटे तक कोई साधन उपलब्ध नहीं हुआ, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। बैंक कर्मी मुनींद्र और शिक्षिका अंजू ने बताया कि वे दो घंटे से जाम में फंसे थे, लेकिन साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे।
पांच दिन के दौरान, लगभग 20 लाख श्रद्धालु फतेहपुर से होकर महाकुंभ के लिए प्रयागराज गए। बड़ौरी टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों के आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं। प्रतिघंटे 300 से अधिक वाहन टोल से गुजर रहे थे। यात्री बताते हैं कि फतेहपुर से प्रयागराज जाने के रास्ते पर कई स्थानों पर जाम लगा हुआ है।
बसों का रूट बदलने से बढ़ी मुश्किलें
महाकुंभ के दौरान कानपुर से प्रयागराज जाने वाली 500 से ज्यादा बसें मंगलवार और बुधवार को रवाना होंगी। सोमवार को 112 रोडवेज बसें प्रयागराज के लिए रवाना हुईं, जिससे बस अड्डों पर भीड़ का अनुमान है। रोडवेज के आरएम अनिल कुमार ने बताया कि अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए अनुबंधित बसें भी चलाई जाएंगी, ताकि अधिक यात्रियों को परिवहन सेवा मिल सके।
यह भी पढ़ें : नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार
कानपुर के अंदर के हाईवे पर भी जाम का असर दिखाई दे रहा है। नौबस्ता बाईपास पर लंबी लाइनें लगी रही। रैंप पर वाहनों की कतार लगने से एलिवेटेड हाईवे पर भी जाम की स्थिति बनी रही। दिनभर ट्रकों की कतारें लगी रहीं, जिससे ट्रैफिक और भी बढ़ गया।