Kanpur News : बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में यूपी राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता ने मिशन शक्ति के तहत जनसुनवाई की। इस दौरान उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, दहेज से संबंधित कुल 32 मामले दर्ज किए गए। महिला आयोग की सदस्य ने विभिन्न शिकायतों पर अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में विभिन्न महिलाओं ने अपनी समस्याओं का समाधान मांगा। ऊषा गुप्ता ने अपनी बहू मेघा गुप्ता द्वारा प्रताड़ना का आरोप लगाया। सुमनलता अग्निहोत्री ने अपनी बहू द्वारा उत्पीड़न और फर्जी मुकदमा करवाने की शिकायत की।
वहीं, सोनी ने अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की। दिव्या सफ्फड़ ने घरेलू हिंसा की शिकायत की, जबकि नफीसा ने अपने पति के पैतृक मकान में रहने और उसके अधिकारों को लेकर शिकायत की। अनीता गुप्ता ने सभी मामलों को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को इनका प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम (एलए) रिंकी जायसवाल, एडीसीपी महिला अपराध अमिता सिंह, और जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह भी उपस्थित रहे।
महिला कैदियों की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
जनसुनवाई के बाद अनीता गुप्ता ने स्वरूप नगर स्थित राजकीय बाल गृह (बालिका) का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बालिकाओं के रहने की व्यवस्था, कक्षों की साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए खास इंतजाम करने के निर्देश दिए। इसके बाद अनीता गुप्ता ने जिला जेल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने महिला बंदियों के लिए मौजूद सुविधाओं की जानकारी ली और जरूरी सुधारों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।