मोहसिन खान
कानपुर: अगर आपकी उम्र 65 के पार कर गई और आप अभी भी 25 के दिखना चाहते हो तो फिर आपको ज्यादा परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, बस एक ऑक्सीजन थेरेपी लीजिए और अपनी उम्र के पैरामीटर को 35 साल पीछे ले जाईये, ख़बर का मजमून तो आपने पढ़ लिया, लेकिन ज़रा होशियार रहिए इस ऑक्सीजन थेरेपी के चक्कर ना पड़ जाईये, कहीं ऐसा ना हो कि लाखों गंवा बैठे और जवान बनने के चक्कर में ऐसे घनचक्कर बने कि जेब ही ढीली हो जाए। दरअसल कानपुर में एक दंपत्ति ने बूढ़ों को जवान बनाने का ऐसा फार्मूला बताया कि कई बुजुर्ग दोबारा से जवानी की दहलीज़ पर पहुंचने की ललक में लाखों गंवा बैठे और दंपत्ति बूढ़े लोगो के 35 लाख रूपए लेकर नौ-दो-ग्यारह हो गए। अब पीड़ित लोग पुलिस की मदद से ठग दंपत्ति को इधर से उधर ढूंढ रहे है, इससे पहले की आपको पूरा मामला बताए उससे पहले सवाल ये है कि क्या कोई बूढ़ा व्यक्ति दोबार से जवान हो सकता है, क्या वास्तव में ऐसी कोई थेरेपी है जो इंसान को जवान बना सकती है।
यह भी पढ़ें : साईं भक्तों की नाराजगी के बीच पुलिस ने अजय शर्मा को किया गिरफ्तार
जानिए कैसे दिया बुजुर्गो को ‘जवान’ होने का झांसा
मामला कानपुर के पॉश एरिया स्वरूप नगर का है, यहां एक दंपत्ति ने किराए का मकान लिया और फिर ‘रिवाइवल वर्ल्ड’ के नाम से एक संस्था खोल दी और दावा कि उनके पास ऐसे थेरेपी है, जिसको इजराइल के वैज्ञानिकों ने इजाद किया है और अगर इस थेरेपी को 65 साल का बूढ़ा ले लेगा तो वो 25 साल का दिखने लगेगा। बता दें कि शातिर दिमाग ठग दंपत्ति राजीव दुबे और रश्मि दुबे ने थेरेपी का पैकेज निकाला, जिसमें 6 हज़ार से लेकर 90 हज़ार तक के पैकेज थे और सबसे महंगा पैकेज 90 हज़ार में था, इस पैकेज में दस सीटिंग होनी थी। अब चूंकि राजीव और रश्मि शातिर दिमाग थे, लिहाज़ा उन्होंने सबसे पहले अपने नजदीकियों को झांसे मे लिया और फिर इसके बाद नेटवर्किग साइट से ना केवल लोगो को जोड़ना शुरू किया बल्कि ये लालच भी दिया कि ज्यादा लोग जोड़ने पर डिस्काउंट दिया जाएगा। बस फिर क्या था जवान बनने के चक्कर में लोग राजीव और रश्मि के फैलाए जाल में फंसते चले गए, जबकि ठग दंपत्ति तकरीबन 35 करोड़ रूपए चंपत करके रातो-रात फरार हो गए।