- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Kanpur Loksabha Election 2024 : चुनावी तिथियों की घोषणा के बाद Kanpur Police...

Loksabha Election 2024 : चुनावी तिथियों की घोषणा के बाद Kanpur Police की बड़ी कार्रवाई, 82 असलहों सहित कई अवैध सामान जब्त!

Kanpur : लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कानपुर कमिश्नरेट पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। निष्पक्ष मतदान को लेकर लगातार मादक पदार्थ, अवैध शस्त्र विक्रेताओं पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। अब तक 82 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं, कई और निरस्त करने की तैयारी है।

- विज्ञापन -

निसंदेह पुलिस द्वारा किया जा रहा कार्य काबिले तारीफ है, लेकिन यहां पर एक सवाल जरूर खडा होता है कि आखिर पुलिस की इस तरह की कार्यशैली सिर्फ चुनाव के दौरान ही क्यों देखने को मिलती है। अगर सामान्य तौर पर पुलिस इतनी सक्रियता से कार्य करे तो अपराधी अपराध करने से पहले हजार बार सोचने को मजबूर होगा और निश्चित तौर पर अपराध पर लगाम लगेगी।

चुनाव तिथियों की घोषणा के बाद से पुलिस अलर्ट

चुनाव में शांतिभंग करने की आशंका के चलते पुलिस बड़ी संख्या में व्यक्तियों को पाबंद कर चुकी है। एक तरफ जहां अवैध शस्त्र बरामद किए जा रहे हैं, वहीं लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए जा रहे हैं। जिसको लेकर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न होने पाए।

अराजक व असामाजिक तत्वों पर गुंडा व गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की अब तक की जब्तीकरण की धनराशि में एक करोड़ बाइस लाख इकत्तीस हजार नौ सौ अस्सी रुपये आए हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव तिथियों की घोषणा होने के बाद से पुलिस अलर्ट हो गई थी।

महज एक माह में ही पुलिस ने की कई बड़ी कार्रवाई

शहर में चतुर्थ फेज के लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) में मतदान को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के निर्देशन व सभी जोनों के पुलिस उपायुक्तों के पर्यवेक्षण में विगत 16 मार्च से 20 अप्रैल तक व्यापक स्तर पर अवैध शस्त्र, मादक पदार्थों की बरामदगी के साथ अराजक, असामाजिक तत्वों को पाबंद मुचलका तथा अन्य निरोधात्मक कार्रवाईयां की गईं। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।

Loksabha Election 2024: Big action by Kanpur Police after the announcement of election dates, many illegal items including 82 weapons seized!

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की कार्यवाई लगातार जारी रहेगी, जिससे कि निश्पक्ष तरीके से मतदान कराया जा सके। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जाएगी, अगर किसी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

20 अप्रैल तक पुलिस ने यह की बरामदगी

  • अवैध शस्त्र की बरामदगी – 88
  • अवैध कारतूस की बरामदगी – 123
  • अवैध शराब की बरामदगी – 1602 लीटर
  • मादक पदार्थ की बरामदगी – 305 किलोग्राम

पुलिस द्वारा की गई निरोधात्मक कार्रवाई

  • 107/116 दंड प्रक्रिया संहिता में पाबंद मुचलका कराए गए – 34453
  • 151 दंड प्रकिया संहिता में पाबंद मुचलका कराए गए – 1867
  • 110 जी दंड प्रकिया संहिता में की गई कार्रवाई – 1044
  • गुंडा अधिनियम में की गई कार्रवाई – 156
  • गैंगस्टर अधिनियम में कार्रवाई – 05
  • जमा लाइसेंसी शस्त्र – 10293
  • जब्त धनराशि – 1,22,31,980 रुपये
- विज्ञापन -
Exit mobile version