spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Loksabha Election 2024 : कानपुर में जोरों पर नामांकन की तैयारियां, 18 से 25 अप्रैल तक होगा नॉमिनेशन! 

Kanpur News : लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के नामांकन को लेकर कानपुर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नामांकन के लिए कचहरी परिसर में बेरिकेडिंग लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। डीएम कोर्ट में कानपुर (Kanpur) और अकबरपुर (Akbarpur) के उम्मीदवार एडीएम सिटी कोर्ट में नामांकन सुबह 11 से तीन बजे तक दाखिल कर सकेंगे।

मुख्य द्वार के अंदर नहीं मिलेगा प्रवेश

18 से 25 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया (Loksabha Election Nomination Process) चलेगी। 13 मई को मतदान होगा। प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान किसी भी दल के समर्थक कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य द्वार के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। वहीं कलेक्ट्रेट में पेंटिंग आदि का काम भी शुरू कर दिया गया है।

चेतना चौराहा और जेल चौराहा (सरसैया घाट) के पास बेरिकेडिंग की जाएगी, ताकि कोई भी उम्मीदवार समर्थकों के साथ नामांकन स्थल तक न जा सके। पुलिस समर्थकों को बैरिकेडिंग के पास ही रोक देगी। राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दल के साथ दस प्रस्तावक होंगे।

प्रत्याशी को लाने होंगे ये दस्तावेज

  • मतदाता सूची की प्रमाणित छायाप्रति नामांकन के लिए आवेदन फार्म
  • चल, अचल संपत्ति से संबंधित शपथ पत्र, प्रारूप 26 पर शपथ पत्र
  • आपराधिक मुकदमों का शपथ पत्र
  • राष्ट्रीय व मान्यता प्राप्त दल के उम्मीदवारों के साथ एक प्रस्तावक पंजीकृत दलों के प्रत्याशी व निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ दस प्रस्तावक
  • सामान्य जाति के उम्मीदवार 25 हजार रुपये बतौर जमानत जमा करने होंगे
  • अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवार 12,500 रुपये जमा करेंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts