- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Kanpur PM Modi Road Show : कानपुर में बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन,...

PM Modi Road Show : कानपुर में बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन, रूट जानकर ही घर से निकलें

PM Modi Road Show : 4 मई को कानपुर में पीएम के रोड शो को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन समेत अन्य फेरबदल किया है। इसे जानने के बाद ही घर से निकलें, नहीं तो आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। हम आपको बताएंगे कि शहर में किन रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया और क्या बदलाव हैं।

इस तरह रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

- विज्ञापन -

प्रधानमंत्री के कानपुर आगमन (PM Modi Road Show) पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मेडिकल, दूध व सब्जियों की गाडियां छोड़ तीन मई यानि आज रात 11 बजे से चार मई की रात 11 बजे तक भारी वाहन शहर में नहीं घुसेंगे। पुलिस रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराएगी। इससे कि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।

कोकाकोला डायवर्जन : कल्यानपुर, रावतपुर से आने वाले वाहन कोकाकोला चौराहे की तरफ नहीं जाएंगे। यह वाहन बायें मुड़कर अशोक नगर से हर्षनगर होते हुए निकलेंगे। गीता नगर क्रांसिग से दायें मुड़कर नमक फैक्ट्री चौराहा से विजय नगर होते हुए वाहन जा सकेंगे।

बीओबी चौराहा गडरियनपुरवा : नन्दलाल, चावला चौराहा की तरफ से फजलगंज की तरफ जाने वाले वाहन बीओबी चौराहा से बायें मुड़कर फजलगंज फायर स्टेशन होते हुए विजय नगर से डबल पुलिया होते हुए निकलेंगे।

आचार्य नगर तिराहा डायवर्जन : टाटमिल व अफीम कोठी से जरीब चौकी की तरफ जाने वाले वाहन आचार्य नगर तिराहा से आगे नहीं जाएंगे। वे संगीत टाकीज तिराहा होकर निकलेंगे। टाटमिल से आने वाले वाहन जिन्हें फजलगंज जाना है वह अफीम कोठी से निकलेंगे।

विजयनगर चौराहा : किसी भी प्रकार के वाहन विजयनगर चौराहा से फजलगंज चौराहा की ओर नहीं जाएंगे। यह नमक फैक्ट्री-डबल पुलिया या दादानगर होते हुए निकलेंगे।

हल्के वाहनों का भी बैराज से प्रवेश वर्जित

4 मई को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक हल्के माल वाहक वाहनों का इन स्थानों पर प्रवेश वर्जित रहेगा।

  • उन्नाव की तरफ से आने वाले हल्के मालवाहक गंगा बैराज से शहर मे प्रवेश नही करेंगे। यह वाहन यश कोठारी चौराहा से निकलेंगे।
  • मन्धना से आने वाले हल्के मालवाहक वाहन कल्यानपुर बिठूर तिराहा से आगे शहर में प्रवेश नही करेंगे। ऐसे वाहन नमक फैक्ट्री एवं यश कोठारी होते हुए निकलेंगे।
  • किसी भी प्रकार के हल्के मालवाहक वाहन विजय नगर चौराहा से फजलगंज चौराहा की ओर नही जाएंगे। ऐसे वाहन नमक फैक्ट्री-डबल पुलिया एवं दादानगर होते हुए निकलेंगे।
  • नौबस्ता व बर्रा चौराहा से आने वाले हल्के माल वाहक वाहन शहर में प्रवेश नही कर सकेंगे।
  • महाराजपुर से आने वाले हल्के मालवाहक वाहन अहिरवां अंडरपास से आगे नहीं जाएंगे। ऐसे वाहन फ्लाईओवर से होते हुए मंगलाविहार व नौबस्ता से निकलेंगे।

एम्बुलेंस के लिए व्यवस्था

  • रीजेन्सी, हैलट, कार्डियोलॉजी, मधुराज आदि हॉस्पिटल जाने वाली एम्बुलेंस इन मार्गों का प्रयोग करेंगी।
  • महाराजपुर, नर्वल, चकेरी, जाजमऊ एवं जनपद उन्नाव की तरफ से आने वाली एम्बुलेंस बीमा चौराहा या जेके चौराहा से कैंट होते हुए वीआईपी रोड की तरफ जाएंगी।
  • घाटमपुर, सजेती, नौबस्ता, साढ़, बिधनू, सेन पश्चिम पारा, रेउना, बर्रा, गुजैनी, हनुमंत विहार, गोविन्द नगर, किदवई नगर, जूही की ओर से आने वाली एम्बुलेंस विजय नगर चौराहा से सब्जी मण्डी से दाएं मरियमपुर चौराहा होते हुए पालीवाल तिराहा से जा सकेंगी।
  • बिल्हौर, बिठूर, चौबेपुर, शिवराजपुर, अरौल, ककवन, कल्यानपुर, रावतपुर, पनकी से आने वाली एम्बुलेंस के लिए कोई डायवर्जन नहीं है।

यहां से चलेंगी बसें, यहां उतरें

  • कन्नौज से आने वाली रोडवेज व सरकारी बस जिन्हें रावतपुर बस स्टॉप व डिपो जाना है वह गुरुदेव चौराहे से आगे नहीं जाएंगी। गुरुदेव चौराहा से बाएं मुड़कर सिग्नेचर बस स्टॉप जाएंगी। उक्त बसों का संचालन वहीं से किया जायेगा।
  • कानपुर देहात से आने वाली निजी व सरकारी बस जिन्हें फजलगंज की तरफ जाना है, वह अर्मापुर से आगे नहीं जा सकेंगी। ऐसी बसों का संचालन अर्मापुर से ही किया जायेगा।
  • फतेहपुर व महाराजपुर की तरफ से आने वाली निजी व सरकारी बस जिन्हें टाटमिल या झकरकटी डिपो की तरफ जाना है। वह अहिरवां फ्लाईओवर के ऊपर चढ़कर फ्लाईओवर होते हुये मंगला विहार रैम्प से नीचे उतरकर कोयला नगर होते हुये यशोदानगर से दाएं मुड़कर बाकरगंज जाएंगी।
  • लखनऊ से आने वाली सरकारी व रोडवेज बस टाटमिल व झकरकटी डिपो नहीं जा सकेंगी। ऐसी बस विश्वकर्मा द्वार से फ्लाईओवर होते हुये मंगला बिहार रैम्प से नीचे उतरकर कोयला नगर होते हुये यशोदानगर से दायें मुड़कर बाकरगंज तक जा सकेंगी।
  • 4 मई 2024 की सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक फजलगंज से संचालित होने वाली सभी प्राइवेट बसें भौंती से संचालित होंगी।

फर्रूखाबाद रेलवे रूट 4 घंटे रहेगा बन्द, 6 ट्रेने प्रभावित

पीएम के रोड शो (PM Modi Road Show) के चलते 4 मई को चार घंटे फर्रूखाबाद रूट पर ट्रेन संचालन ठप किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर कार्यालय की ओर से इस आशय का पत्र रेलवे को दिया गया है। रोड शो के दौरान गुमटी और जरीब चौकी रेलवे क्रासिंग चार घंटे खुली रहने की वजह से कालिंदी एक्सप्रेस, लखनऊ-जयपुर, छपरा सहित पांच-छह ट्रेनों का संचालन बाधित होगा। रेलवे ने इस पत्र पर अमल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

हैलट में बनाया गया सेफ हाउस

pm-modi-road-show-large-scale-traffic-diversion-in-kanpur-leave-home-only-after-knowing-the-route

पीएम के स्वागत को लेकर षहर में तैयारी चल रही हैं तो वहीं अस्पतालों में भी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। कानपुर मेडकिल कॉलेज के हैलट अस्पताल में सेफ हाउस बनकर तैयार हो गया है। हैलट के प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया।

इसके साथ ही इमरजेंसी सुविधाओं को भी उन्होंने देखा और दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने दवाइयों का स्टाक भी पहले से मंगवाकर रख लिया है। वहीं, उन्होंने कार्यक्रम को लेकर सभी डॉक्टरों के निर्देशित किया है कि वह अपनी ड्रेस और नेम प्लेट के साथ मल्टी सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में मौजूद रहेंगे।

हर मर्ज के विशेषज्ञ डॉक्टर रहेंगे मौजूद

डॉ. आरके सिंह ने बताया कि शनिवार को हर रोग के विशेषज्ञ डॉक्टरों को यहां पर लगाया गया है। सेफ हाउस में लगभग 20 से अधिक डॉक्टर तैनात रहेंगे। इसके साथ ही 50 से अधिक स्टाफ नर्स की भी तैनाती की गई हैं। अन्य स्टाफ को भी अलर्ट मोड में रहने के कहा गया है।

दवा का स्टाक पीएमएमएसवाई बिल्डिंग में भी मंगवाकर रख लिया गया है। इसके साथ ही इमरजेंसी में भी डॉक्टरों की ड्यूटी अलग से लगाई गई है। यहां भी ऑक्सीजन, दवा, इंजेक्शन समेत सभी जरूरत की चीजों को मंगवा लिया गया है। यहां पर भी एहतियातन के तौर नर्स और अलग से स्टाफ उस दिन तैनात किया जाएगा। सभी की लिस्ट तैयार कर ली गई है।

सेफ हाउस में होगी सारी व्यवस्थाएं

सेफ हाउस में एक बेड होगा। इसके अलावा वहां पर आईसीयू की भी सभी सुविधा होगी। कौन-कौन सी जरूरत की चीजें होनी चाहिए उसको लेकर सभी एक्सपर्ट से बात कर हर चीज को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा सेफ हाउस में बेड के अलावा सोफा, कुर्सी, टेबल और टीवी भी मौजूद रहेगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version