- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Kanpur कल गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद शुरू होगा PM Modi का...

कल गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद शुरू होगा PM Modi का Road Show, सिख समाज से करेंगे मुलाकात

PM Modi Road Show will start tomorrow after paying obeisance at Gurudwara, will meet Sikh community

PM Modi Road Show : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई को कानपुर (Kanpur) के गुमटी गुरुद्वारे से कालपी रोड तक रोड शो करेंगे। इसको लेकर पूरा रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है और एसपीजी ने यहां पर मोर्चा भी संभाल लिया है। वह इस दौरान शहर की सात विधानसभाओं को स्पर्श करेंगे। पीएम का काफिला चकेरी एयरपोर्ट (Chakeri Airport) से षाम पांच बजे के आसपास निकलेगा जो जीटी रोड होते हुए रामादेवी चौराहा, टाट मिल चौराहा से सीधा गुमटी गुरुद्वारा पहुंचेगा।

- विज्ञापन -

गुरुद्वारे में माथा टेक वह सिख समाज के लोगों से भेंट करने के साथ ही रोड शो की शुरुआत करेंगे। कालपी रोड पर रोड शो खत्म होते ही वह जरीब चौकी होते हुये वापस चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेगे। इस दौरान वह सात विधानसभा सीटों के मतदाताओं से गाड़ी के अंदर से ही आत्मीयता बनाएंगे।

7 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगा पीएम का काफिला (PM Modi Road Show)

भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर और अकबरपुर लोकसभा की सात विधानसभाओं को स्पर्श करते हुए कानपुर की जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे। प्रधानमंत्री रोड शो के माध्यम से कानपुर के मतदाताओं से रूबरू होंगे।

रोड शो गुमटी से शुरू होगा जो गुमटी बाजार होते हुए संत नगर चौराहे से बाएं मुड़कर खोया मंडी कालपी रोड पर खत्म होगा। इसके बाद पीएम जीटी रोड जरीब चौकी, अफीम कोठी, टाट मिल होते हुए चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पाल ने कहा कि इस प्रकार कानपुर और अकबरपुर लोकसभा की महाराजपुर विधानसभा, छावनी विधानसभा, किदवई नगर, आर्य नगर, सीसामऊ, गोविंदनगर और कल्याणपुर विधानसभा को नरेंद्र मोदी स्पर्श होगी।

चार लेयर की सिक्योरिटी में रहेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा (PM Modi Four Layer Security)  को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने विशेष खाका तैयार किया है। रोड शोर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार लेयर की सुरक्षा में रहेंगे। एसपीजी ने पूरे रोड शो (PM Modi Road Show) के इलाके का जायजा लिया। सुरक्षा की पहली लेयर में एसपीजी और एनएसजी कमांडो होंगे। दूसरी लेयर में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) के साथ चल रही सुरक्षा और इंटेलीजेंस के लोग होंगे। तीसरी लेयर में एटीएस और एसटीएफ के कमांडो को लगाया गया है। चौथी लेयर में पीएसी की तैनाती होगी। पूरे रूट पर लोकल पुलिस कर्मी भी रहेंगे।

सुरक्षा में लगी 4 गाड़ियां दिल्ली से भेजी गईं

रोड शो के वाहन के आसपास वही गाड़ियां चल पाएंगी जिनके लिए पीएमओ से पास मिले हैं। सुरक्षा में लगी चार गाड़ियां दिल्ली से ट्रेन से भेजी गई हैं। उसके अलावा पांच फ्लीट बनाने के लिए कहा है, जिसके लिए 150 गाडियों का इंतजाम किया गया है। एसपीजी के पांच अधिकारी, 28 कमांडो की टीम कानपुर में लगातार रूट चेक कर रही हैं। चार फ्लीट प्रधानमंत्री और एक फ्लीट मुख्यमंत्री की रहेगी। इमरजेंसी के लिए चार फ्लीट अलग तैयार की गई हैं।

ATS के 90 कमांडो टेलीस्कोप गन के साथ रहेंगे

एटीएस के 90 कमांडो टेलीस्कोप गन के साथ कानपुर आ चुके हैं। इन जवानों की ड्यूटी बॉल्कनी या रूफटॉप पर भी लगाई जाएगी। रोड शो में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर उत्तरप्रदेश के कई जिलों से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 100 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, 165 हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर, 15 बम डिस्पोजल स्क्वॉड, 6 स्निफर डॉग्स, विस्फोटक गंध विशेषज्ञ शहर आ चुके हैं। 25 ड्रोन रोड शो वाले स्थानों की हर घर की छत और बॉल्कनी पर नजर रखेंगे। सभी से घर की छतों और बॉल्कनी को साफ रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

25 ड्रोन से की जाएगी निगरानी

25 ड्रोन रोड शो वाले स्थानों की हर घर की छत और बॉल्कनी पर नजर रखेंगे। सभी से घर की छतों और बॉल्कनी को साफ रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। यदि चेकिंग के बाद किसी के घर की छत पर बोतल, ईंट, मलबा आदि मिलता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

रोड शो में ये चीजें रहेंगी प्रतिबंधित

  • लेजर टार्च
  • काले रंग के कपड़े, छाता कैप या रूमाल
  • माला (फूल की या प्लास्टिक की)
  • पानी, कोल्डड्रिंक या किसी भी तरह की बोतल

300 घरों को नोटिस, होटल-गेस्ट हाउस की चेकिंग

सुरक्षा की दृष्टि से रोड शो (PM Modi Road Show) के दौरान एक किलोमीटर के दायरे में जो भी मकान और प्रतिष्ठान आ रहे हैं, उनमें से तीन सौ घरों को सुरक्षा एजेंसियों ने नोटिस जारी की है। नोटिस में कहा गया है, कि चार मई तक अगर आपके घर कोई मेहमान आ रहा हो तो उसे चार मई के बाद आने के लिए कहें। किसी भी घर में कोई नया आदमी नहीं रहना चाहिए। जो मेहमान किसी के घर में पहले से आए हैं उन्हें या तो चार दिन के लिए आस पास के मोहल्ले में शिफ्ट कर दें या इसकी पूरी जानकारी लोकल इंटेलीजेंस यूनिट को दें।

पुलिस ने आसपास के कई किमी तक के सभी होटल-गेस्ट हाउस खंगाल लिए हैं। चार मई तक होटलों और धर्मशाला में किसी नए यात्री को न आने के लिए कह दिया गया है। इसके साथ ही लाजपत भवन में पुलिस ब्रीफिंग कर पुलिस कर्मियों को उनके ड्यूटी प्वाइंट की जानकारी दी गई। सभी को उनके ड्यूटी प्वाइंट को जल्दी से जल्दी देखने के लिए कहा गया।

शंखनाद और वैदिक मंत्रों से होगा PM का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के रूट को संवारने के लिये युद्धस्तर पर काम जारी है। गुरुवार दोपहर से गुमटी गुरुद्वारे से संतनगर चौराहा की तरफ जाने वाले मार्ग पर ब्लॉक बनना शुरू हो गये। वहीं, दोनों ओर से कारों की आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया गया है। इसके लिये शाम को क्रासिंग भी बंद कर दी गई।

भाजपा पदाधिकारियों के मुताबिक जहां से रोड शो शुरू होगा, वहां पहले ब्लॉक में वैदिक रीतियों से स्वागत करने के लिए वेदाचार्य मौजूद रहेंगे। जो पीएम मोदी के आते ही वैदिक मंत्रों से उनका स्वागत करेंगे। इस दौरान पुष्प वर्षा भी होगी। रोड शो में पहली बार मतदान करने जा रहे वोटर्स के लिये भी ब्लॉक बनाया जा रहा है। रूट संवारने के लिए नगर निगम, केस्को, जलकल और अन्य विभागों के अधिकारी रात-दिन जुटे हैं।

बनाए 40 ब्लॉक, एक ब्लाक में होंगे 2000 लोग

पीएम के रोड षो के रूट पर 40 ब्लॉक बनाए गए हैं। एक ब्लॉक में करीब दो हजार लोग खड़े हो सकेंगे। एक सड़क पर पीएम का रोडशो चलेगा, जबकि संतनगर से रेलवे क्रॉसिंग की तरफ आने वाली सड़क पर जनता के खड़े होने के लिए ब्लॉक बनाए गए हैं।

गुरुवार को प्रधानमंत्री के रोडशो में आने के लिए मंगलामुखी मन्नत मां ने अन्य किन्नर समाज और भाजपा महिला नेताओं के साथ दुकानदारों को अक्षत देते हुए शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। सभी दुकानदारों को पीले अक्षत वितरित किए गए। अक्षत वितरण के दौरान उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पांडे, आनंद मिश्रा, लोकसभा मीडिया प्रभारी अंकित बाजपेई, वात्सेय त्रिपाठी, किन्नर समाज की नेहा मां मंजू, मां मारुति कपूर, अनीता कपूर समेत अन्य मौजूद रहे।

रूट चमकाने सड़कों पर उतरा प्रशासन, बैठकों का दौर जारी

पीएम के रोड शो को लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। एक-एक पल की अपडेट अफसरों को शासन में देनी पड़ रही है। पूरे रूट पर डिवाइडर पर रंगरोगन किया जा रहा है। अतिक्रमण को साफ कर केबिल, तारों को काटकर हटा दिया गया है। पेड़ों की कटाई और छटाई का काम भी पूरा किया जा चुका है। पूरे क्षेत्र के खराब सीसीटीवी कैमरों को भी ठीक करने का कार्य किया जा चुका है।

मंडलायुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी राकेश सिंह, एडीएम सिटी राजेश कुमार समेत पुलिस के आलाधिकारियों ने संबंधित विभागों के साथ पूरे रूट पर मार्च किया। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने अपर पुलिस आयुक्त हरीश चन्दर, डीसीपी सेंट्रल आर एस गौतम समेत अन्य अफसरों के साथ पूरे रूट का निरीक्षण किया।

व्यापारी नेताओं ने दुकानदारों के साथ की बैठक

गुमटी व्यापार मंडल के पदाधिकारी दुकानदारों के साथ मोदी के रोड शो को लेकर बैठक करते रहे। लोगों का कहना था कि उनके लिए देश के प्रधानमंत्री का गुमटी में होना गर्व की बात है। प्रशासन उन लोगों को स्वागत का मौका दे। रोड शो के पूरे रूट पर बिजली की पुरानी लाइन हटाकर नई लाइनें डालने के कारण गुमटी और संतनगर चौराहे के आसपास बिजली गुल रही। बाद में नई लाइनें डालकर वहां रहने वाले लोगों के लिए लाइनों को जोड़ दिया गया।

- विज्ञापन -
Exit mobile version