Kanpur News : कानपुर में हर माह की तरह इस बार भी शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। नवागत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की नई पहल के तहत इस बार संपूर्ण समाधान दिवस बाल भवन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर लगाया गया।
दिव्यांगता प्रमाण पत्र व यूडीआईडी कार्ड बनाए गए
शिविर में दिव्यांग बोर्ड के डॉक्टरों की टीम द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड बनाए गए। इसके साथ ही दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की टीम ने योजनाओं के तहत पंजीकरण किया।
आय प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज तत्काल जारी
शिविर में राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर ही दिव्यांगजनों के आय प्रमाण पत्र जारी किए। साथ ही राशन कार्ड, फैमिली आईडी, आधार प्रमाणीकरण और एनपीसीआई मैपिंग जैसी सेवाएं भी प्रदान की गईं।
यह भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, 7 विधायकों ने पार्टी….
ब्लॉक स्तर पर भी शिविर का आयोजन
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कानपुर नगर के सभी विकास खंड परिसरों में भी दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास
इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाना है, ताकि वे समाज की मुख्य धारा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।