- विज्ञापन -
Home Crime Kanpur में सनसनीखेज मामला, कारोबारी की पत्नी का अपहरण कर जिम ट्रेनर...

Kanpur में सनसनीखेज मामला, कारोबारी की पत्नी का अपहरण कर जिम ट्रेनर ने की हत्या, डीएम आवास के पास दफनाया शव

Kanpur News: कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। चार महीने से लापता कारोबारी की पत्नी की गुमशुदगी का रहस्य आखिरकार सामने आ ही गया। पुलिस ने महिला के जिम ट्रेनर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने जो खुलासा किया, उससे पुलिस भी शौक में रह गई। आरोपी ने न केवल अपहरण की बात कबूली, बल्कि यह भी स्वीकार किया कि उसने महिला की हत्या कर शव को जिलाधिकारी आवास के पास ऑफिसर्स क्लब में दफन कर दिया था।

आरोपी के बयानों  पर देर रात तक पुलिस कराती रही खुदाई

- विज्ञापन -

आरोपी के बयानों के आधार पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर खुदाई करा रही थी। देर रात खोदाई जारी थी और पुलिस मौके पर डटी थी। देर रात करीब 12:40 में मृतका का शव बरामद हुआ। मृतका के शव की परिवार के लोगों ने पहचान कर ली है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

यह भी पड़े: kanpur में चोरों का खौफ, मोबाइल-चूड़ी की दुकान और घर को बनाया निशाना, लाखों का माल उड़ाया 

ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिम जाने के बाद वापस नहीं लौटी

सिविल लाइंस के गोपाल विहार बिन्नी विला सोसायटी में कारोबारी राहुल गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी 32 वर्षीय एकता गुप्ता 24 जून 2023 को रोज की तरह ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिम करने गई थी। पर वह घर लौटकर नहीं आई। कारोबारी ने कोतवाली थाने में जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ पत्नी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगा कर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि जिम ट्रेनर ने पत्नी को प्रोटीन शेक के साथ नशीला पदार्थ दिया। इसके बाद उसे कार से लेकर भाग निकला।

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद हत्या करने की बात कबूली

पति राहुल गुप्ता और भाई हिमांशु को कोतवाली पुलिस ने शनिवार शाम को जानकारी दी कि विमल सोनी को गिरफ्तार किया गया है। वह फौरन कोतवाली थाने पहुंचे। इसके बाद पता चला कि विमल सोनी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि “उसने एकता की हत्या कर दी। शव सिविल लाइंस वीआईपी रोड स्थित जिलाधिकारी आवास के जुड़ी ऑफिसर्स क्लब के भीतर दफना दिया था।” इसके बाद पुलिस अफसरों ने आरोपी से लंबी पूछताछ की। कई टीमें और अफसर विमल सोनी को लेकर ऑफिसर्स क्लब पहुंचे। वहां फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में आरोपी जिम ट्रेनर के एकता का शव दफनाए जाने वाले स्थान की खोदाई का काम शुरू कराया गया।

पुलिस जुटी जांच में

देर रात में एडिश्नल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था हरीश चंदर से लेकर कोतवाली प्रभारी तक अपनी मौजूदगी में खोदाई का काम करा रहे थे। फिलहाल पुलिस विमल से एकता की हत्या करने का कारण पुछ रही है।

यह भी पड़े: प्रयागराज महाकुंभ 2025,पहली बार बनेगा “Zero Animal Zone,” करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम 
- विज्ञापन -
Exit mobile version