- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Kanpur दीपावली पर पेंशनर्स का मौन व्रत, महंगाई भत्ता और एरियर न मिलने...

दीपावली पर पेंशनर्स का मौन व्रत, महंगाई भत्ता और एरियर न मिलने से आक्रोश, जाने पूरा मामला

Kanpur News: कानपुर में दीपावली से पहले पेंशनर्स के बीच नाराजगी बढ़ रही है। राज्य सरकार द्वारा महंगाई भत्ता और एरियर का भुगतान न किए जाने पर पेंशनर्स ने चेतावनी दी .उनका कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे दीपावली के दिन मौन व्रत रखेंगे। साथ ही मजदूरों ने भी वेतन न मिलने पर आंदोलन की धमकी दी है.

जाने पूरा मामला

- विज्ञापन -

पेंशनर्स फोरम एवं राजकीय पेंशनर्स एसोसिएशन की संगठन कार्यालय में मंगलवार को एक संयुक्त बैठक हुई। बैठक में  केंद्र सरकार के तरह ही राज्य के पेंशनरों को मंहगाई की किस्त और दीपावली से पहले एरियर के साथ भुगतान की मांग की गई, ताकि पेंशनर्स और कर्मचारी भी हर्षोल्लास के साथ त्योहार मना सके। पेंशनर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार ने अपने पेंशनर्स को दीपावली से पूर्व तीन प्रतिशत मंहगाई भत्ते की घोषणा की। साथ ही कहा है कि दीपावली से पहले तीन माह के एरियर के साथ अक्टूबर माह में ही भुगतान कर देगी, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंहगाई भत्ते की किस्त को लागू करने की घोषणा अभी तक नहीं की है। जिससे प्रदेश सरकार के पेंशनरों में काफी आक्रोश व्याप्त है। साथ ही पेंशनरों ने बैठक कर राज्य सरकार की आलोचना की।

एडवोकेट का कया कहना है?

कानूनी सलाहकार पेंशनर्स एडवोकेट आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री को पता है कि दीपावली का त्योहार 31अक्टूबर को है। पेंशनर्स का मासिक पेंशन का भुगतान 30 अक्टूबर को किये जाने के आदेश से दीपावली के बाकि खर्च से पेंशनर्स का बजट बिगड़ जाएगा, इसलिए उसको केंद्र के समान बढ़ा हुआ तीन प्रतशित के मंहगाई भत्ते को तुरंत लागू कर एरियर के साथ भुगतान किया जाएगा। पेंशनर्स भी दीपावली हर्षोल्लास के साथ मना सके।

मौन व्रत में शामिल काफी पेंशनर्स

पेंशन फोरम के महामंत्री आनंद अवस्थी ने बताया कि केंद्रीय पेंशनर्स और राजकीय पेंशनर्स एक साथ शहरों में निवास करते हैं। इसलिए मंहगाई की मार राजकीय पेंशनर्स भी झेल रहे हैं। यदि महंगाई भत्ते का भुगतान दीपावली से पूर्व नहीं हुआ तो राज्य के साथ ही केंद्रीय पेंशनर्स भी उनके साथ मौन व्रत करेंगे। इस दौरान बीएल गुलाबिया, सत्य नारायण, सुभाष भाटिया, एडवोकेट आरपी श्रीवास्तव, रविंद्र कुमार, मधुर बेनी सिंह, उमेश सिंह, बीपी श्रीवास्तव, अशोक कुमार मिश्रा, राजेश खन्ना, हीरालाल शर्मा, सरदार इंद्रजीत सिंह गिल, चन्द्र पाल, मनमोहन झा, चंद्र हास सिंह चौहान, कृष्ण बहादुर सिंह, वंशी कठेरिया, स्नेहलता, रामरानी कटियार, कृष्णा द्विवेदी, विमला मिश्रा, उषा चौहान समेत आदि पेंशनर्स रहे।

Kanpur: करवाचौथ पर पूर्व विधायक के घर फायरिंग, सोलर पैनल में लगी गोली, हत्या की साजिश का आरोप

लाल इमली के मजूदर करेंगे आंदोलन

वेतन न मिलने पर लाल इमली के मजूदर करेंगे आंदोलन। कहा कि ” एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री लाल इमली को दोबारा जीवित करने की बात कर रहे हैं। वहीं, मजदूरों को वेतन देने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यदि उनको दीपावली के पूर्व वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो पेंशनर फोरम भी लाल इमली के मजदूरों के आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ आंदोलन में भाग लेंगे।”

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version