- विज्ञापन -
Home Crime सराफा कारोबारी के घर 40 लाख की चोरी का खुलासा, दो शातिर...

सराफा कारोबारी के घर 40 लाख की चोरी का खुलासा, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार

9
Kanpur Crime

Kanpur Crime : कानपुर के नवाबगंज इलाके में सराफा कारोबारी के घर हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 40 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विश्वनाथ कुशवाहा और दलवीर लोधी शामिल हैं।

- विज्ञापन -

ये दोनों पुराने शातिर अपराधी हैं और अक्सर सोना कारोबारियों को अपना निशाना बनाते थे। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी विश्वनाथ नवाबगंज बाजार में सब्जी बेचने के बहाने रेकी करता था। इसी दौरान उसने सराफा कारोबारी जुगल किशोर के घर चोरी की योजना बनाई और अपने साथी दलवीर लोधी के साथ वारदात को अंजाम दिया।

बरामद हुए जेवरात

गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इन जेवरों को जब्त कर लिया है और कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

दलवीर लोधी पर अन्य मुकदमे

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दलवीर लोधी पर अन्य जनपदों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और पहले भी सोना कारोबारियों को निशाना बना चुके हैं। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर उनके द्वारा की गई अन्य चोरी की घटनाओं की जानकारी जुटा रही है।

पुलिस टीम को मिला इनाम

इस मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करने पर डीसीपी सेंट्रल ने जांच टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे।

यह भी पढ़ें : स्टेट बैंक के पास बंद घर में युवक का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, पढ़ें पूरी खबर

गिरफ्तार आरोपियों को फिलहाल जेल भेज दिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे भी छानबीन जारी रहेगी ताकि चोरी की अन्य घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

- विज्ञापन -