UP Crime : कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के न्यू आजाद नगर से 28 दिसंबर को लापता हुए 33 वर्षीय युवक राजेश निषाद का शव बुधवार देर शाम कन्नौज के काली नदी के पास बोरे में पाया गया। मृतक के शव की पहचान उसके परिजनों ने कन्नौज पहुंचकर की। शव की हालत देखकर पुलिस को हत्या की आशंका है और जांच की जा रही है।
28 दिसंबर से घर से लापता था राजेश
राजेश निषाद, जो मजदूरी का काम करते थे, 28 दिसंबर को घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटे। उनकी पत्नी विनीता देवी ने बताया कि राजेश सुबह करीब 11 बजे घर से निकले थे, लेकिन लंबे समय तक उनका कोई पता नहीं चला। इसके बाद, विनीता ने चकेरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई और 29 दिसंबर को पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया। परिवार ने उन्हें हर जगह तलाश किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
कन्नौज में बोरे में मिला शव
वहीं, 3 जनवरी को कन्नौज पुलिस को काली नदी के पास राजेश का शव बोरे में बंद मिला। शव की शिनाख्त के बाद कन्नौज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के साले रामपाल के अनुसार, शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे और शरीर पर चोटों के निशान थे, जो हत्या की ओर इशारा करते हैं।
यह भी पढ़ें : थाने में ही दर्ज हुआ 9 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा, केस डायरी गायब होने से मचा हड़कंप
इस मामले में चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले की धाराओं को हत्या में बदल दिया है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है।