spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

रेलवे ट्रैक पार करते वक्त महिला की मौत, जीआरपी की लापरवाही पर परिजनों का फुटा गुस्सा

Kanpur News:कानपुर के रावतपुर थानाक्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है। एक छोटी सी गलती, और 48 वर्षीय मीना देवी ने अपनी जान गंवा दी। कानपुर के रावतपुर स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में, रेलवे ट्रैक पार करते वक्त मीना दो ट्रेनों के बीच फंस गई। भागने की कोशिश में एक ट्रेन से टकराने के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ ट्रैक पार कर रहे चार अन्य लोग बाल-बाल बचे। इस दर्दनाक हादसे के बाद भी तीन घंटे तक जीआरपी मौके पर नहीं पहुंची, जिससे परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है।

जाने पूरा मामला

नौबस्ता थानाक्षेत्र के खाड़ेपुर कालोनी निवासी सरलू प्रसाद ने बताया कि उनकी पत्नी 48 वर्षीय मीना देवी बिल्हौर ब्लॉक में बीबीपुर गांव में जिला पंचायत की सफाईकर्मी थी। पति के अनुसार रोज रावतपुर स्टेशन से बिल्हौर अप-डाउन करती थी। मंगलवार सुबह भी ट्रेन पकड़ने के लिए वह रावतपुर स्टेशन गई थी। रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अप और डाउन लाइन पर दोनों तरफ से ट्रेन आ गई। जिसके बीच में वह फंस गई और भागने के चक्कर में एक ट्रेन से वह टकरा गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

तीन घंटे बाद भी जीआरपी मौके पर नहीं पहुंची

रेलवे ट्रैक पार करने में चार अन्य महिला पुरुष कटने से बच गए। पति के अनुसार सूचना मिलते ही वह तुरंत अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। आरोप लगाया कि तीन घंटे के बाद भी जीआरपी मौके पर नहीं पहुंची। हंगामा करने पर जीआरपी आई और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।

यह भी पड़े: शिक्षकों की कैडर बदलने की मांग अब होगी पूरी , यूपी के 15,000 स्कूलों में देखने को मिलेगा बदलाव 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts