Kanpur News: कानपुर में बार एसोसिएशन के चुनाव में सभी वकील अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को चुनने के लिए तैयार हैं। मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। बार एसोसिएषन की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी गठन के लिए 6516 मतदाता डीएवी कॉलेज स्थित 15 बूथों पर मतदान कर रहे हैं। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहेगा। जिसके बाद वोटों की गिनती 26 अक्टूबर से शुरू होगी।
अध्यक्ष व महामंत्री पद पर आठ-आठ दावेदारों के बीच मुकाबला है। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री प्रशासन, संयुक्त मंत्री प्रकाशन, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय व वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य चुनावी मैदान में हैं। चुनाव में 21 पदों के लिए 99 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं।
मतदान के दौरान परिसर में मोबाइल फोन नॉट अलाउड
बार एसोसिएशन की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए गुरुवार को मतदान हो रहा है। सबसे पहले प्रत्याशियों ने वोट डाला। सुबह आठ बजे प्रत्याशियों के सामने बैलेट बॉक्स सील किया गया था। मतदान के दौरान परिसर में मोबाइल फोन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। डीएवी कालेज में मतदान के बाद मतपेटियों को बार एसोसिएशन हॉल के स्ट्रांग रूम में रखवाकर सील कराया जाएगा। सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। भारी पुलिस बल तैनात है। इसके अलावा ड्रोन से कड़ी निगरानी की जा रही है।
कैसे होगा मतदान ?
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन उमाशंकर ने बताया कि कुल मतदाता 6516 हैं। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि बार एसोसिएशन चुनाव में मतदान सीओपी नंबर और एसोसिएशन की ओर से जारी क्यूआर कोड से होगा। क्यूआर कोड स्लिप लाना अनिवार्य होगा। मतदान स्थल पर क्यूआर कोड की हार्ड कॉपी ही मान्य होगी। मतदान केंद्र में कोई भी शस्त्र लाना मना है।
यह भी पड़े: गाजियाबाद की Gaur Sidhartham सोसाइटी में मचा हंगामा, जाने पूरा मामला
प्रत्याषियों के वोट मांगने की जगह स्पष्ट
बैरिकेडिंग नंबर एक कोऑपरेटिव बैंक के पास प्रत्याशियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। कोई भी प्रत्याशी व समर्थक इस बैरिकेडिंग के अंदर वोट नहीं मांगेगा। मतदान पर्ची पर अंकित क्यूआर कोड स्कैन के बाद ही मतदाताओं को बूथ के अंदर प्रवेश मिलेगा। मोबाइल फोन रखने के लिए मतदान केंद्र के बाहर बार का काउंटर बनाया गया है, जहां मोबाइल जमा कर टोकन ले सकते हैं।