- विज्ञापन -
Home Crime प्रेमी के साथ मिल पत्नी ने पति की कर दी हत्या, पुलिस...

प्रेमी के साथ मिल पत्नी ने पति की कर दी हत्या, पुलिस से बोली – दवा के ओवरडोज से हुई मौत

Kanpur Crime

Kanpur Crime : कानपुर के बिठूर स्थित ध्रुव नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी शबाना ने अपने प्रेमी के सहयोग से पति आबिद अली की हत्या कर दी। हत्या की कहानी के पीछे एक दुखद पारिवारिक हालात हैं, जिसमें शबाना ने बताया कि उसका पति हर रोज उसके साथ मारपीट करता था और हमेशा बीमार रहता था। इसकी आड़ में उसने अपने पति की शक्तिवर्धक दवाइयों का ओवरडोज देकर उसकी हत्या करने की योजना बनाई।

- विज्ञापन -

शनिवार को आबिद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। पत्नी शबाना ने घरवालों को बताया कि वह दवाओं के ओवरडोज के कारण हुई है। परंतु जब पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार की, तो उसमें गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद शबाना के भाई सलीम ने बिठूर थाने में मामला दर्ज कराया। पूछताछ में शबाना ने स्वीकार किया कि उसने अपने प्रेमी रेहान और उसके एक साथी के साथ मिलकर आबिद को मौत के घाट उतारा था।

सोशल मीडिया के जरिए प्रेम कहानी की शुरुआत

शबाना और रेहान की दोस्ती एक साल पहले फेसबुक के जरिए हुई थी। रेहान ने बताया कि जब उनकी बातचीत बढ़ी, तो वह शबाना से मिलने आया। उन्होंने बताया कि शबाना ने रोते हुए कहा कि उसका पति बहुत अत्याचारी है और वह इससे छुटकारा चाहती है। रेहान ने भी अपनी भावनाएं शबाना के प्रति प्रकट की और उसके साथ मिलकर पति को मारने का निर्णय लिया।

पुलिस ने शबाना और रेहान को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने शबाना, उसके प्रेमी रेहान, और उनके साथी विकास को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि विकास अभी भी फरार है। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि और अधिक सबूत जुटाए जा सकें और सभी आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाया जा सके।

यह भी पढ़ें : सीमा विवादों के बीच यूपी के इस जिले में पुलिस कैसे करती है अपना काम?

​यह घटना एक बार फिर से यह दर्शाती है कि घरेलू हिंसा कितनी जटिल समस्याओं को जन्म देती है और इसकी आड़ में व्यक्ति कितनी गंभीर हरकतें कर सकता है। प्रशासन की ओर से ऐसे मामलों को सख्ती से निपटा जाना चाहिए ताकि समाज में सुरक्षा और शांति बनी रहे।​

- विज्ञापन -
Exit mobile version