spot_img
Sunday, November 24, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

करहल मे होगा मुकाबला दिलचस्प, जो ‘जीजा जी’ बोलेंगे क्या वो साले साहब करेंगे!

मोहसिन खान

नोएडा डेस्क: सलमान खान अभिनीत फिल्म बंधन का एक डायलॉग खूब चल निकला… जो जीजा जी बोलेंगे मैं वो करूंगा…वो बात रील लाइफ़ की और अब बात रियल की और उसमें राजनीति की…उपचुनाव वाली सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होने के बाद अब साहब लोग पूछ रहे है कि… जो जीजा जी बोलेंगे क्या साले साहब वो करेंगे… अब भई साले साहब जीजा जी कहने पर कोई काम क्यों करेंगे… क्योंकि जीजा जी वाला रिश्ता तो सिर्फ नाम का रह गया… सियासत की बिसात पर परिवार का बिखराव हुआ तो फिर जीजा साले भी सियासी हो गए… और अब तो कहने ही क्या…बीजेपी ने चाल ही ऐसी चल दी कि जीजा साले को ही उपुचनाव में आमने-सामने लाकर खड़ा कर दिया।

संध्या यादव के भाई सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव

बता दें कि भाजपा ने उपचुनाव के लिए जारी उम्मीदवारों की सूची में करहल विधानसभा से अनुजेश यादव को प्रत्याशी बनाया है, अनुजेश यादव आज़मगढ़ से सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव के सगे बहनोई है और इस लिहाज़ से करहल से सपा उम्मीदवार तेज प्रताप के भी बहनोई लगे, यानि की करहल में मुकाबला जीजा साले के बीच होगा और उसमें भी बहन चुनाव प्रचार के दौरान भाई के खिलाफ़ होगी।

ये भी पढ़े: The Mid Post Exclusive – हाल-ए-उपचुनावः-गाज़ियाबाद में होगा गज़ब चुनाव, बीजेपी की हैट्रिक पर नज़र

अनुजेश यादव और उनकी पत्नी संध्या यादव

दरअसल 2017 से पहले मुलायम सिंह यादव के परिवार में दरार पड़नी शुरू हो गई थी और परिवार के इस बिखराव का फायदा मौके को देखते हुए भाजपा ने उठाया। सांसद धर्मेन्द्र यादव की सगी बहन संध्या यादव मैनपुरी से जिला पंचायत अध्यक्ष बनी थी, लेकिन उन्हीं के खिलाफ़ समाजवादी पार्टी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ गई थी, जिसके बाद भाजपा ने उनको विश्वास में लिया और फिर उसके बाद अनुजेश यादव और उनकी पत्नी संध्या यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया। बता दें कि उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही कयास लगाए जा रहे थे कि करहल में सपा का किला ध्वस्त करने के लिए भाजपा उनके ही परिवार से उनकी काट ढूंढ सकती है और उसमें सबसे उपर नाम अनुजेश यादव का ही चल रहा था और आखिरकार नामों का ऐलान हुआ तो करहल से अनुजेश यादव के नाम पर मुहर लग गई, अब देखना दिलचस्प होगा कि जीजा-साले के बीच सियासी जंग में कौन सिरमौर बनकर उभरता है।

ये भी पढ़े: The Mid Post Exclusive – हाल-ए-उपचुनाव: सीसामऊ में क्या बचेगी सपा की ‘साख’, या बदल जाएगा इतिहास

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts