spot_img
Thursday, November 14, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

देवउठनी एकादशी पर मिट्टी लेने गई महिलाओं के साथ बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौके पर मौत, जानें पूरा मामला

Kasganj Hadsa: उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक बड़ा हादसा हुआ है। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को ढही दीवार के मलबे में दबकर 10 साल की बच्ची समेत चार महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, कासगंज में पुल निर्माण के लिए खोदी गई खाई से मिट्टी निकालते समय यह हादसा हुआ। महिलाएं देवउठनी एकादशी पर घर की पुताई के लिए मिट्टी लेने गई थीं। कासगंज जिले के मोहनपुरा में मिट्टी का ढेर ढहने से हुए हादसे में लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि, घटना सुबह करीब 7 बजे मोहनपुरा के रामपुर और कटौर गांव के बीच हुई। रामपुर की महिलाएं और बच्चे पुल निर्माण के लिए खोदी गई खाई से मिट्टी लेने गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक राकेश भारती ने बताया, ”चार लोगों की मौत हुई है, जिनमें तीन महिलाएं और 10 साल की बच्ची शामिल है।” उन्होंने बताया कि देवउठनी एकादशी पर अपने घर पर आयोजित एक समारोह के लिए मिट्टी खोदने गए नौ लोग 10 फीट गहरी खाई में गिर गए। मिट्टी उनके ऊपर गिर गई। यह खाई इलाके में एक पुल के निर्माण के लिए खोदी गई थी।

रैगिंग का विरोध करना पड़ा जूनियर को भारी, छात्रों के बीच जमकर चली मारपीट, वीडियो वायरल

नौ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

मामले को लेकर उन्होंने कहा कि, “पांच लोगों का इलाज चल रहा है और बचाव कार्य अब पूरा हो गया है। कासगंज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि ये महिलाएं अपने घर पर आयोजित एक समारोह के लिए मिट्टी लेने गई थीं। मिट्टी इकट्ठा करते समय दीवार गिर गई। नौ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से चार की मौत हो गई। पांच घायलों को इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है।

सीएम योगी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज जिले के मोहनपुरा में मिट्टी का ढेर गिरने से हुए हादसे में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।” मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने तथा घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

ग्रेटर नोएडा में बेखौफ घूम रहे बदमाश, युवती के गले से चेन झपटा…फिर हत्या की दी धमकी, जानें पूरा मामला

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts