सुमित विजयवर्गीय
जनपद कासगंज (गंजडुण्डवारा ): सरकार गर्भवती महिलाओं व बच्चों को कुपोषण से बचाने को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पोषाहार उपलब्ध करा रही है।लेकिन अधिकारियों की अनदेखी से वितरण में भारी अनियमितता बरती जा रही है।गुरुवार को खराब पोषाहार मिलने से नाराज लोगों ने दूषित व धुनी दाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।जिससे विभाग की कार्यशैली एवं दावो पर सवाल खडे कर दिए।
कस्बा के वार्ड नम्बर 11 नगला कछियान की सहायिका सुनीता द्वारा पोषाहार वितरण किया गया।जिसमे रिफाइंड दलिया और चना दाल का वितरण किया गया।जब महिलाओं ने पोषाहार मे मिली चना दाल का पैकेट देखा तो वह बेहद खराब थी।जिससे नाराज किसी वार्डवासी ने पोषाहार मे मिली बेहद खराब चना दाल के पैकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ये भी पढ़े: Amroha Breaking: तिगरी गंगा मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे ADG रमित शर्मा और DIG मुनिराज
मामले की जब खोजबीन की गई तो वार्डवासी मुख्तार हुसैन ने बताया कि जो पोषक आहार सहायिका द्वारा दिया गया था।उसमें चना की दाल भी मिली थी,जो कि बेहद खराब थी।उनका कहना था कि जो भी इसे खाएगा वह बीमार हो जाएगा।इसे खाने से तबियत खराब हो सकती है।
वही मामले में जब सहायिका सुनीता से बात की गई तो उन्होने बताया जैसे सामान आगनबाडी केन्द्र से प्राप्त हुआ था वैसा ही उनके द्वारा वितरण कर दिया गया।इसमे उनकी कोई गलती नही है।
खराब वितरित सामग्री को तुरंत वापस कराने को सीडीपीओ सचिन को निर्देशित कर,इसे नेफेट को वापस कराया जाएगा।लापरवाही है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
-सुशीला यादव,डीपीओ