Kasganj News: यूपी के कासगंज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां कस्बा गंजडुंडवारा निवासी एक व्यक्ति से उसके बेटे को समीक्षा अधिकारी बनवाने के नाम पर 42 लाख साठ हजार रूपए की ठगी कर ली गई। पीड़ित के द्वारा पुलिस में शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो उसने न्यायालय की शरण ली। जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दो नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि, कस्बा के थाना रोड निवासी दिनेश चंद्र का बसंत कुंज दिल्ली निवासी महेश चंद्र व मुकेश कुमार पुत्रगण कृष्णदत्त तिवारी के साथ जमीन की खरीद फरोस्त में गवाह बनने पर गहरी मित्रता हो गई। धीरे-धीरे मेल मिलाप बहुत बढ़ता ही गया। जिसके बाद उपरोक्त दोनों लोगों ने झांसे मे लेकर पीड़ित के पुत्र शशांक की नौकरी लखनऊ में समीक्षा अधिकारी पद पर लगवाने के लिए 50 लाख रूपए में बात कही। वहीं पीड़ित ने अपने पुत्र की नौकरी लगवाने के नाम पर नौ लाख रूपया नगद सहित खाते के माध्यम से धीरे-धीरे 42 लाख साठ हजार रूपए दे दिए।
कासगंज के लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़, आंगनबाड़ी में मिल रहे खराब पोषाहार, वीडियो वायरल
न्यायालय के आदेश पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज
जब इसके बावजुद नौकरी नहीं लग सकी तो पैसे मांगने पर टोल-मटोल किए जाने से पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और कोतवाली पुलिस के पास शिकायत ले पहुंचा। लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही न होते देख पीड़ित ने जनपद न्यायालय की शरण ली और न्याय की गुहार लगाई। जिस पर माननीय न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस को नामजदो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने को आदेशित किया। जिसके बाद माननीय न्यायालय के आदेश पर सम्बंधितो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
Kartik Aaryan ने बाइक चलाना बंद किया, फैंस को दी जानकारी।