Kasganj News : कासगंज के कस्बा गंजडुंडवारा में हिंदू समुदाय के पवित्र त्यौहार होली और मुस्लिम समुदाय के पाक माह रमजान को शांति और सद्भाव के साथ मनाने की अपील की गई। इस उद्देश्य से एएसपी राजेश भारती और एडीएम आर के पटेल की उपस्थिति में कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
नमाज शांति से मनाने की अपील
बैठक के दौरान एएसपी राजेश भारती ने कहा कि इस बार होली का त्यौहार शुक्रवार को पड़ रहा है, जिस दिन मुस्लिम समुदाय की जुमा की नमाज भी पढ़ी जाती है। इसलिए दोनों समुदायों को अपने-अपने त्योहारों को शांति और सद्भाव के साथ मनाने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि होली के दौरान शराब के सेवन के शौकिनों को चेतावनी दी कि वे शराब को सही स्थान से ही खरीदें, क्योंकि गलत स्थान से खरीदी गई शराब कभी-कभी घातक हो सकती है। इस पर मौजूद लोग मुस्करा पड़े।
भाईचारे और अफवाहों से बचने की जरूरत
एडीएम आर के पटेल ने शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली और जुमे की नमाज को मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है और अफवाहों से बचने की आवश्यकता है। सभी को यह समझाना चाहिए कि त्योहारों का आनंद सभी को मिलकर, एकजुट होकर उठाना चाहिए।
पुलिस से सहयोग की अपील
बैठक के दौरान क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई। सभी से अपील की गई कि होली के त्योहार के दौरान हिंदू समुदाय किसी भी दूसरे वर्ग को बिना अनुमति के रंग न लगाएं। साथ ही, पुलिस को शांति और सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग देने की भी अपील की गई। सभी से यह भी कहा गया कि अगर किसी प्रकार की समस्या या सूचना हो तो तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं ताकि कोई समस्या उत्पन्न न हो सके।
यह भी पढ़ें : स्कूल बस में UKG के छात्र से अमानवीय व्यवहार, आरोपी छात्र पर कार्रवाई
बैठक में शामिल गणमान्य लोग
बैठक में क्षेत्राधिकारी आर के पांडेय, कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार, नगर पालिका लेखाकार श्री कांत शर्मा, भारत गुप्ता, असीम सक्सैना, मोहम्मद फारुख वख्श, शमशुल इस्लाम, बबलू कुरेशी, आनंद वर्मा, के के मिश्रा, संजय, सभासद मनोज कुमार, सभासद भुवनेश शाक्य, दुर्गेश बघेल, अमित प्रकाश और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।