Lucknow में लगे इस्राइल-अमेरिका मुर्दाबाद के नारे
Lucknow (यूपी)। हिजबुल्लाह के चीफ शेख हसन नसरल्लाह की मौत पर देश के सबसे बड़े सूबे की राजधानी लखनऊ में कुछ लोगों ने केंडल मार्च निकाला। छोटे इमामबाड़े से बड़े इमामबाड़े तक निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान इसराइल-अमेरिका मुर्दाबाद के नारे भी लगे। हजारों की तादाद में बच्चे, बूढ़े, नौजवान और महिलाओं ने हाथों में कैंडल लेकर ये मार्च निकाला।
इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहहू का पोस्टर भी जलाया। गुस्साए लोगों ने इजरायल को हिजबुल्लाह की मौत का जिम्मेदार बताया। बताया गया है कि हसन नसरल्लाह की मौत का शिया समुदाय तीन दिनों तक शोक मनाएगा।
जम्मू-कश्मीर में भी हुआ है प्रदर्शन
गौरतलब है कि इसी मामले को लेकर रविवार को दिन में जम्मू-कश्मीर में भी विरोध प्रदर्शन किए गए थे। यहां भी प्रदर्शनकारियों ने इसरायल और अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी की थी।