spot_img
Saturday, March 1, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

क्या सपा में शामिल होने वाले हैं खेसारी लाल यादव? अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद लग रही अटकलें

Khesari Lal yadav met Akhilesh Yadav: महाशिवरात्रि के खास अवसर पर भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल ने बीते बुधवार को समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की। इसकी जानकारी सपा प्रमुख ने खुद अपने एक्स हैंडल पर खेसारी लाल से मुलाकात की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में दोनों हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को सामने आते ही लोग अटकलें भी शुरु हो गई कि क्या खेसारी लाल सपा में शामिल होने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

मुलाकात के बाद अखिलेश ने क्या कहा?

अखिलेश यादव ने एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “एक कलाकार अपने अभिनय से समाज को सही दिशा दिखाने की क्षमता रखता है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना सत्ता में बैठे लोगों का कर्तव्य है।” सपा प्रमुख के ट्वीट का जवाब देते हुए खेसाली लाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘अखिलेश भैया, आपकी यह सोच हर कलाकार के लिए प्रेरणा से भरी है। मैं आपके विचारों से पूरी तरह सहमत हूं। हम सभी को कलाकारों और समाज के हित में मिलकर काम करना होगा।’

Eid holiday dispute: विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी रद्द, ईद पर दो दिन की छुट्टी: विवाद के बाद सफाई में जुटी ममता सरकार

 इस मुलाकात ने कई राजनीतिक कयासों को हवा दे दी है। राजनीतिक गलियारों में कयास लगने शुरू हो गए हैं कि क्या भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यूपी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे? हालांकि, ये सिर्फ कयास ही हैं। इस संबंध में अभी तक सपा और खेसारी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक को कैबिनेट की मंजूरी, बजट सत्र में पेश करने की तैयारी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts