Lakhimpur Kheri Slapping Case: लखीमपुर खीरी में लखीमपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर मंगलवार को शुरू हुआ तनाव और आरोप-प्रत्यारोप बुधवार को दंगे में बदल गया। जहां बैंक के हेड ऑफिस के पास बीजेपी के दो गुट आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। जिसमे सदर विधायक योगेश वर्मा को बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह के पति जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह और उनके समर्थकों ने पीट दिया। इसको लेकर मौके पर दंगा भड़क गया। इस तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में कर लिया।
लखीमपुर खीरी थप्पड़ मामला पहुंता लखनऊ
लखीमपुर खीरी में लखीमपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर बैंक के हेड ऑफिस के पास बीजेपी के दो गुटों में हुई मारपीट का मामला अब लखनऊ तक पहुंच गया है। इस मामले के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली में इसकी जानकारी दी। प्रदेश संगठन मामले पर कार्रवाई करने के लिए प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने अवधेश सिंह,पुष्पा सिंह, अनिल यादव, ज्योति शुक्ला आदि के विरुद्ध कारण बताओं नोटिस जारी किया। इसके साथ ही 2 दिन के अंदर इसका स्पष्ट कारण बताने का निर्देश भी दिया है। सुत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि, बीजेपी से पुष्पा सिंह को निष्कासित करने की तैयारी भी की जा रही है।
जानिए क्या था मामला?
मामले को लेकर बताया गया कि दोनों में कुछ कहासुनी हुई और अचानक अवधेश सिंह ने सदर विधायक को थप्पड़ जड़ दिया। फिर उनके साथ आए लोगों ने विधायक को पीछे से खींच लिया और लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। इस बीच पुलिस बल ने किसी तरह से विधायक को बचाया और उन्हें वहां से ले गये। फिलहाल माहौल शांत है, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
Noida: आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन, बिहार जा रही अवैध शराब जब्त