Mathura News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर योगेश उर्फ राजू का वीडीयो सोशल मीडिया पर काफी वायरल चल रहा है। वीडियो में शुटर योगेश एक पुलिस कर्मी के साथ नजर आ रहा है। शूटर योगेश उर्फ राजू का कहना है कि फिल्म एक्टर सलमान खान के मामले में बाबा बीच में लॉरेंस गैंग के काम में टांग अड़ा रहे थे इसलिए उनको मारा गया। उसने कैमरे के आगे कड़वे बोल बोले। राजू का कहना है कि बाबा सिद्दीकी भी कोई भला आदमी नही था।
क्यों बोला बाबा सिद्दीकी को गलत आदमी ?
शूटर योगेश उर्फ राजू का कहना है कि बाबा सिद्दीकी का नाम मकोका मामले में सबसे आगे आया है। कोई मामुली आदमी तो मकोका जैसे मामलों में शामिल नही होगा। राजू पूरे दावे से कह रहा था कि वह दाऊद के लिए भी काम कर चुका है।“जब कुछ लोग ऐसे किसी के बीच में आएंगे, तो कुछ न कुछ तो होगा ही..।” यह सटेटमेंट तक शूटर योगेश ने कैमरा के आगे दी थी।
3 पुलिस कर्मी सस्पेंड
हर तरफ सवाल उठने लगे किआखिर कैसे एक शुटर ने मीडिया कर्मचारियों को पुलिस हिरासत में होते हुए बयान दिया है। पुलिस प्रशासन ने इस बात पर गहरी चींतन कर , पुलिस कर्मियों से सवाल किए और इस मामले में फैसला लिया. पुलिस प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया और SSP ने 3 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया.